मन्दसौर : अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन हुआ है।
उपरोक्त विषय मे जानकारी देते हुए एन.आई.एस. जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने बताया पी.एम.श्री पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर के एथलीटों ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 7 से 8 दिसम्बर 2024 को शुजालपुर में आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं पुरूष वर्ग में हुआ जिसमें मंदसौर से खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए महिला वर्ग में कु. ज्योति कुमावत ने 100 मी. बाधा दौड़, में प्रथम और 400मी. बाधा दौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया था, और पुरुष वर्ग में श्री पीयूष मीणा ने 110मी. बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त, विक्रम विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम में जगह बनाई, यह दोनों चयनित खिलाड़ी 22 से 30 दिसम्बर 2024 को भुवनेश्वर (उडीसा) में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज श्री दिनेशचंद्र गुप्ता , क्रीड़ाधिकारी पी.जी. कॉलेज श्री राजू कुमार, श्रीमती अनुया कुलकर्णी, श्रीमती रुबीना खान खेल विभाग, श्री मयूर सिंह, श्री गोपाल धनगर, श्रीमती प्रियंका प्रजापत युवा समन्वयक, समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं सभी साथी खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी