मंदसौर: जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़िया राठौर में चोर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय परिजन घर पर ताला लगाकर भीलवाड़ा गए हुए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लसुडिया राठौर में शैलेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह राजपूत के सुने मकान में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से सोने के 2 हाथ फूल, एक हार, एक झुमकी, अंगूठिया कुल 10 तोला सोने के जेवर एवं 200 चांदी के सिक्के, दो जोड़ी पायजेब कुल सात सौ ग्राम चांदी व 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर परिजा। गांव पहुंचे और थाने पर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
फरियादी शैलेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वे ससुरजी के गमी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ भीलवाड़ा गए थे। इस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर के सामने अलग मकान में रह रहे दादाजी जीतसिंहजी का सुबह मोबाइल पर कॉल आया कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही भीलवाड़ा से दोपहर 1 बजे लसुड़िया राठौर पहुंचा। घर का सामान अस्त-व्यस्त था। खुली पड़ी सेफ में रखे जेवर व नगदी अज्ञात आरोपी चुरा ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।
चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, चोरों को पकड़ने के प्रयास जारी है।