प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ (राजस्थान) की कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक के डीजल टैंक में स्कीम बनाकर परिवहन की जा रही 20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर क्रूड को जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध ब्राउन शुगर परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जब्त अवैध ब्राउनशुगर क्रुड की अनुमानित कीमत 41 करोड 50 लाख रूपये बताई गई है।
मिली जानकारी अनुसार 16 फरवरी को प्रतापगढ़ कोतवाली थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक लक्ष्मणलाल को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लड्डु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी निवासी पलथान थाना रठांजना हाल मुकाम तिलक नगर प्रतापगढ जो कि ब्राउनशुगर तस्करी का धंधा करता है उसने अपनी ट्रक नम्बर आरजे 05 जीसी 1984 में डीजल टैंक के अन्दर स्कीम बना रखी है, उक्त डीजल टेंक स्कीम में लड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी अपने साथीयों के साथ भारी मात्रा मे ब्राउनशुगर क्रुड लेकर थोडी देर मे मंदसौर की तरफ से प्रतापगढ आने वाला है। जानकारी विश्वसनीय होने के चलते एसपी विनीत कुमार बंसल ने टीम का गठन कर थाने के सामने नाकाबंदी करने के निर्देश दिए।
नाकाबंदी के दौरान मदंसौर की तरफ से एक ट्रक क्रमांक आरजे 05 जीसी 1984 आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोक कर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम लडडु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास बैरागी उम्र 34 साल निवासी पलथान थाना रठांजना हाल मुकाम तिलक नगर प्रतापगढ व खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्कर लाल पिता नारायण लाल मीणा उम्र 34 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ तथा बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्कर लाल पिता कन्हैयालाल तेली उम्र 48 साल निवासी तेलियों की गली प्रतापगढ थाना प्रतापगढ का होना बताया। ट्रक के बारे में पुछने पर चालक लडडु उर्फ घनश्याम वैरागी ने स्वयं की होना बताया।
मुखबिर द्वारा बताए गए अनुसार पुलिस टीम द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के डीजल टेंक के दो भाग पाये गये एक भाग में डीजल भरा हुआ हो तथा दुसरे भाग में वैल्डिंग से अलग पार्टेशन बनाया हुआ था। पार्टेशन में पॉलीथीन की थैलीया भरी हुई पाई गई।पॉलीथीन की थैलियों को बाहर निकालकर देखा गया तो अलग अलग कुल 14 थैलिया पाई गई। जिनमे ब्राउनशुगर क्रुड होना पाया गया। जिसका वजन करने पर कुल 20 किलो 820 ग्राम ब्राउनशुगर पाई गई।
पुलिस ने अवैध ब्राउनशुगर क्रूड व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों लड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी, पुष्करलाल मीणा, पुष्करलाल तेली को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रकरण की गम्भीरता के को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबत सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत प्रतापगढ गजेन्द्र सिंह राव तथा थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा की एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो गिरफ्तार आरोपियों द्वारा प्रयुक्त रूट व वित्तीय लेन देन तथा अर्जित सम्पत्तियो के संबंध में जांच करेंगे।
मंदसौर तरफ से प्रतापगढ़ ले जाई जा रही 41.50 करोड़ रुपए की 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर की जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
