Thu. Mar 6th, 2025

एसआई ने अभिभाषक से कहा ये तेरी कोर्ट नही मेरा थाना है निकल यहाँ से, अभिभाषक संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

मंदसौर : मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ एसआई पर अभिभाषक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा। नारायणगढ अभिभाषक संघ ने एसपी अभिषेक आनंद के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को सौंपकर एसआई संजय प्रतापसिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बता दे कि एसआई का पूर्व में कई विवादों से नाता रहा है, लेकिन अधिकारियों व नेताओं का वरदहस्त मिलने के कारण कई सालों से जिले में टिके हुए है व इन पर कार्रवाई नही हो पाई है।

अभिभाषक संघ ने एसडीओपी को दिए ज्ञापन में लिखा कि अभिभाषक धीरज पिता रामलाल मालेचा, 26 फरवरी को मल्हारगढ थाने में अपने पक्षकार आदित्य के पिता वीरेंद्रसिंह के बुलाने पर प्रकरण की जानकारी लेने गये थे। इस दौरान थाने में पदस्थ एसआई संजयप्रताप सिंह ने पक्षकार आदित्यसिंह से मिलने  से मना कर दिया।  अभिभाषक ने जब अपना परिचय दिया तो एसआई संजय प्रतापसिंह ने कहा की ये तेरी कोर्ट नही, मेरा थाना है व जातिसूचक शब्दो से गाली-गलौच की व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी । उक्त घटना की रिपोर्ट करना चाही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लेने से मना कर दिया व कहा कि तुम्हे जो करना है जो कर लेना। अभिभाषक संघ ने कहा कि एसआई संजय प्रतापसिंह  का संघ के सदस्य धीरज मालेचा के साथ किया गया कृत्य निंदनीय है, उपनिरीक्षक ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, जिससे पूरे अभिभाषक संघ की गरिमा को ठेस पहुँची है, एसआई का व्यवहार अभिभाषक के प्रति काफी अपमानजनक है।  संघ ने एसआई पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने में अभिभाषक संघ के सुमतीलाल जैन, नाथूलाल यादव, अरविंद  पाटीदार, विनोद गुर्जर, विजयकुमार बसेर, अखिलेश  कौशिक, बनवारीलाल शर्मा, अजय  राणावत, पुष्पेंद्रसिंह, धीरज दशोरा, राजकुमार माली, दिलीप  यादव, कमल  चौधरी, प्रदीप कुमार उपाध्याय, ललित  गुर्जर, महेश  दांगी, लखन  मालवीय, कैलाश चौधरी, राहुल चौधरी, धीरज मलिक आदि उपस्थित थे।

आरोप गलत है, कुछ नही बोला –

एसआई संजयप्रतापसिंह कहना है अभिभाषक के आरोप गलत है, मेने कुछ नही बोला। वे थाने पर पक्षकार से मिलने आये थे। इस दौरान वे अपने पक्षकार से न मिलते हुए हम किसी मामले में ब्लैकमेलिंग के आरोपी को लाये थे उससे बात करने लगे, हमने आरोपी से बातचीत करने के लिए मना किया तो झूँठा आरोप लगा दिया।

Related Post