Wed. Mar 5th, 2025

धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में एक में आरोपी पिपलियामंडी से गिरफ्तार

 

मंदसौर : गत शुक्रवार को निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल नाके पर पैसों के विवाद को लेकर हुई तोड़फोड़ व हमले के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हमलावर एक और आरोपी को पिपलियामंडी से गिरफ्तार कर लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शुक्रवार की शाम निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने पैसों के विवाद को लेकर कर्मचारियों पर सरियों व लाठियों से हमला किया तथा केबिन, सर्वर रूम में तोड़फोड़ की। टोल कर्मी कमलसिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। एएसपी सरितासिंह व डीएसपी निंबाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा रामसुमेर मीणा को जांच सौंपी गई।

पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी दिनेश माली पुत्र कन्हैयालाल माली निवासी इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा एवं संजय माली उर्फ सन्जू बाबा पुत्र गोपाल माली निवासी नया बाजार निम्बाहेडा को 02 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा शेष वांछित आरोपियों की धरपकड हेतू थाना स्तर पर टीम का गठन कर तलाश की गई। तलाशी कर मामले में एमपी के मंदसौर जिले के प्रताप कॉलोनी पिपलियामण्डी निवासी 30 वर्षीय शैलेन्द्र माली पुत्र भॅवरलाल माली को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय मे पेश किया जहा से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Post