Fri. Apr 18th, 2025

मंदसौर से निकलेगी नेशनल चैंपियन टीममीर रंजन नेगी होंगे मुख्य अतिथि

मन्दसौर। मंदसौर में चल रही 68वीं राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सचिव श्री लोकेंद्र डाबी ने बताया कि फाइनल मैच तथा समापन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी मुख्य अतिथि तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समापन का कार्यक्रम होगा जिसमें फाइनल मैच खेला जावेगा तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जावेगी। सेमीफायनल मैच झारखण्ड और मध्यप्रदेश ने जीतकर फायनल में प्रवेश किया। मंदसौर से नेशनल चैंपियन टीम निकलेगी।
ऐसा माना जाता है कि चक दे इंडिया फिल्म में शाहरुख खान द्वारा अभिनीत कबीर सिंह का किरदार मीर रंजन नेगी के जीवन पर आधारित था तथा वे चक दे इंडिया फिल्म के निर्माण से भी जुड़े रहे.

जिला क्रीडा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि कल एस्ट्रोटर्फ मैदान पर दोपहर पूर्व क्वार्टर फाइनल के चार मुकाबले हुए जिनमें झारखंड विरुद्ध महाराष्ट्र में 11-0 से झारखंड, हरियाणा विरुद्ध उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश 3-1 से तथा मध्य प्रदेश विरुद्ध सीबीएसई पानीपत के मैच में मध्य प्रदेश 6-0 से तथा उड़ीसा विरुद्ध तमिलनाडु के मैच में उड़ीसा 5-0 से विजेता रहा.
दोपहर लंच के बाद सेमीफाइनल के दो मैच हुए सेमी फाइनल मैच की रिपोर्टिंग कर रहे प्रचार प्रसार समिति के सदस्य श्री हेमंत सुथार तथा मुकेश जैन ने बताया कि सेमी फाइनल का पहला मैच झारखंड विरुद्ध उत्तर प्रदेश खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने गोल करने के लिए पूरी जान झोंक दी. ऐसी ठंड में भी दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पसीने में तरबतर हो रहे थे, पहले सेमीफाइनल में झारखंड 4-0 से विजय हुआ। दूसरा सेमीफायनल मैच मध्य प्रदेश और उड़ीसा का मैच में उड़ीसा को 1-0 से हराकर मध्य प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची।

मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विक्रम अवॉर्डी अनुया कुलकर्णी, आर्मी एयर डिफेंस के कर्नल ज्योति प्रकाश, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, डीपीसी जगत देव शुक्ला, सहायक संचालक श्री आनंद डावर, ऑब्जर्वर अमित गौतम, सुदीप दास, सुष्मिता दास, राकेश पुरोहित उपस्थित रहे।

मैच में अंपायर तथा स्कोरर का कार्य तरुण नामदेव, शमीउल्ला, शैलेंद्र वर्मा, गोपाल गौतम, निकम, देवेंद्र बाथम, देवेंद्र परमार, मुकेश राठौर ईमानउर रहमान, देवकीनंदन, सौरभ राजपूत, शिवम सोंधिया, राहुल बर्मन ने किया. तथा मैच की कमेंट्री शेख सलीम द्वारा की जा रही थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *