दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत उपकरण वंदनावली का आयोजन हुआ

मंदसौर। आचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी म.सा. व आचार्य श्री धर्मबोधिसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 13 व साध्वी श्री शीलमाला श्रीजी आदि ठाणा 2, साध्वी श्री विनय रेखा श्रीजी व श्री भक्ति रेखाश्रीजी आदि ठाणा 2 की पावन निश्रा में नईआबादी स्थित संजय गांधी उद्यान में 5 दिवसीय दीक्षा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 14 दिसम्बर को प्रातः 6.30 बजे शुभ मुहूर्त में महाराष्ट्र मलकापुर के निवासी 18 वर्षीय नमन कुमार पियुष भाई कोचर जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने जा रहे है। इस दीक्षा महोत्सव के निमित्त प्रतिदिन संजय उद्यान में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत कल दीक्षा महोत्सव के द्वितीय दिवस गुरूवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक दोनों आचार्यद्वय की पावन निश्रा में जैन साधु साध्वियों के उपकरणों की वंदनावली का कार्यक्रम हुआ। मुमुक्षु नमनकुमार एवं उसके परिवारजनों, आराधना भवन श्रीसंघ के जुड़े परिवारजनों की उपस्थिति में आचार्यद्वय ने दीक्षा के समय प्रदान की जाने वाली मुख वस्त्रिका का शुभ मुहुर्त में स्वास्तिक बनाकर वाशक्षेप डालकर जैन विधि से पूजन किया।

इस मौके पर जैन संत योगरूचिजी म.सा. व श्री तत्वरूचिजी म.सा. एवं अन्य साधु साध्वियों की पावन उपस्थिति में आचार्यद्वय ने दीक्षा के समय दिये जाने वाले रजोहरण को मयूर की आकृति में बनाई नाव में विराजित किया। इस अवसर पर आचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वजी म.सा. ने जैन साधु साध्वियों के प्रतिदिन उपयोग में आने वाले उपकरण जैसे पात्रा (आहार प्राप्त करने का बर्तन), काम्बली (वस्त्र), चोला पट्टा (शरीर के नीचे के भाग का वस्त्र), तरपनी (पानी का बर्तन) एवं रजोहरण सहित सभी उपकरणों के महत्व की जानकारी श्रावक श्राविकाओं को दी तथा जैन धर्म में इन उपकरणों का क्या-क्या महत्व है यह भी बताया। इस अवसर पर आराधना भवन जैन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. सरदारमल धाकड़ सहित दीक्षा महोत्सव के लाभार्थी परिवार भ्ज्ञी उपस्थित थे। दोपहर में संजय उद्यान में मेहंदी की रस्म भी हुई जिसमें दीक्षा महोत्सव में शामिल माता बहनों ने एक दूसरे के हाथों में मेहंदी सजाई।

आज मुमुक्षु का भव्य वरघोड़ा निकलेगा- दीक्षा महोत्सव के तृतीय दिवस 13 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे संजय गांधी उद्यान से मुमुक्षु नमनकुमार का भव्य वरघोड़ा निकलेगा। बैण्ड बाजे, ढोल के साथ मुमुक्षु को भव्य रथ में बिठाकर पूरे नईआबादी क्षेत्र में उनका भव्य बहुमान जुलूस निकाला जायेगा। संजय उद्यान से प्रारंभ होकर यह वरघोड़ा आराधना भवन मंदिर, गुरूद्वारा रोड़ होते हुए बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, महू-नीमच रोड़ होते हुए पुनः संजय उद्यान पहुंचेगा। मार्ग में कई स्थानों पर मुमुक्षु के द्वारा सांसारिक उपयोग में आने वाली कई वस्तुएं लुटाई जायेगी। इस मौके पर जैन श्रीसंघों, संस्थाओं के द्वारा मुमुक्षु का बहुमान भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शीतलहर: नपा परिषद ने नागरिकों के लिए अलाव की व्यवस्था की

Fri Dec 13 , 2024
मंदसौर। नगरपालिका परिषद के द्वारा शीतलहर में ठंड से आम नागरिकों को बचाने एवं उन्हें राहत देने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव लगाये गये है। नगरपालिका ने नगर के प्रमुख चौराहे महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड, रामटेकरी चौराहा, जिला अस्पताल परिसर (प्रसूति वार्ड के बाहर), […]

You May Like

Breaking News

Quick Links