मंदसौर। नगरपालिका परिषद के द्वारा शीतलहर में ठंड से आम नागरिकों को बचाने एवं उन्हें राहत देने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव लगाये गये है। नगरपालिका ने नगर के प्रमुख चौराहे महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड, रामटेकरी चौराहा, जिला अस्पताल परिसर (प्रसूति वार्ड के बाहर), गांधी चौरहा, पं. नेहरू बस स्टैंड, आजाद चौक (घंटाघर के सामने), अलाव की व्यवस्था नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर की है। नगर में यदि और भी स्थान पर अलाव की मांग आयेगी तो वह भी पूरी की जायेगी।
Next Post
हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी
Fri Dec 13 , 2024