मंदसौर में हो रही 14 वर्ष से कम आयु की बालिका वर्ग की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का कल हार्ड लाइन मैच तथा फाइनल मैच से समापन हुआ. मैच का आनंद तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला मकवाना, अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा तथा ऑब्जर्वर अमित गौतम मंचासीन रहे. अतिथियों का स्वागत तथा खिलाड़ियों से परिचय जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी द्वारा कराया गया।
शुक्रवार को हुए मैचों के बारे में जिला क्रीड़ा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि पहले हार्ड लाइन मैच हुआ जो की सेमीफाइनल में हारी हुई टीम उत्तर प्रदेश तथा उड़ीसा के बीच हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश 2-1 से विजेता होकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसके ठीक बाद जिस मैच के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था अर्थात फाइनल मैच झारखंड तथा मध्य प्रदेश के बीच हुआ जो की बहुत ही रोमांचकारी रहा पहले हाफ तक किसी भी टीम का कोई गोल नहीं हुआ दोनों टीम में 0-0 की बराबरी से थी लेकिन तीसरे क्वार्टर से ही झारखंड ने अटैकिंग गेम स्टार्ट किया और मध्य प्रदेश डिफेंसिव बनी रही जिसका परिणाम यह हुआ की एक गोल हो गया और मध्य प्रदेश की टीम पर दबाव बन गया ठीक उसके बाद झारखंड ने एक और गोल दाग़ कर 2-0 से बढ़त बना ली और यह बढ़त मैच समाप्ति तक रही। इसका परिणाम यह हुआ कि झारखंड नेशनल चैंपियन तथा मध्य प्रदेश रनर अप बनी। मैच में फील्ड अंपायरिंग नेशनल अंपायर फिरोज दाद तथा शादाब खान ने की. फाइनल मैच के पश्चात रेणुका आचार्य तथा सांस्कृतिक समिति के निर्देशन में महारानी लक्ष्मीबाई की छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया. अतिथि उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि श्री मीर रंजन नेगी द्वारा अपने हॉकी खेल तथा चक दे इंडिया फिल्म के निर्माण से संबंधित कई किस्से शेयर किये जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले तथा मूल रूप से उन्होंने सभी खिलाड़ियों से यह कहा कि मैदान को कभी नहीं छोड़ना चाहे हारो या जीतो. अतिथि श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा इस अवसर पर मंदसौर के हॉकी कोच अमर सिंह शेखावत साहब को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ने ही मुझे यह एस्ट्रोटर्फ निर्माण के लिए प्रेरित किया जिसके कारण आज मंदसौर में एक नेशनल प्रतियोगिता हो रही है. एस्ट्रोटर्फ मैदान की सौगात मंदसौर को दिलाने के लिए मीर रंजन नेगी द्वारा श्री यशपाल सिंह सिसोदिया को एक हॉकी स्टिक भेंट की गई।
जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने संपूर्ण भारतवर्ष से आई हुई बालिका खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया तथा इतना अच्छा नेशनल चैंपियनशिप होने के लिए सभी राज्यों के कोच, मैनेजर तथा दल प्रबंधक का आभार माना तथा भविष्य में और भी ऐसी प्रतियोगिताएं होती है तो मंदसौर मेजबानी के लिए तैयार है. मंदसौर नगर की प्रथम नागरिक रमादेवी गुर्जर द्वारा विजेता टीम को बधाई दी तथा अन्य टीमों को और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी. प्रतियोगिता की आरंभ से अंत तक की पूरी रूपरेखा सहायक संचालक श्री आनंद डावर प्रस्तुत की गई. अतिथि द्वारा विजेता, उपविजेता टीम और कांस्य पदक विजेता टीम को ट्राफी प्रदानकर तथा मेडल पहनाकर बधाई दी तथा विभिन्न प्रदेशों से आई हुई टीम के दल प्रबंधक और हॉकी के इस पूरे आयोजन को संपन्न करने वाले संचालनालय से नियुक्त विभिन्न ऑफिशल जैसे अंपायर तथा अन्य टेक्निकल एक्सपर्ट को भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा तथा मोमेंटो स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान दिया. इस अवसर पर विभिन्न समिति सदस्य, खिलाड़ी गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित थे. प्रतियोगिता का विधिवत समापन खेल ध्वज उतार कर ऑब्जर्वर श्री अमित गौतम को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सक्सेना एवं आशीष बंसल तथा राजू कुमार द्वारा किया गया तथा आभार प्रतियोगिता की समन्वयक तथा प्राचार्य डॉ विनीता प्रधान ने माना।