जिले के नन्हे मुन्ने पर्वतारोही छात्र सैनिक संदक्फू (नेपाल बॉर्डर) 11,930 फीट हाइट चोटी पर पिक सबमिट करेंगे

 

15 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय माउंटेनियरिंग एडवेंचर कोर्स के लिए मंदसौर मध्य प्रदेश से दल हुआ रवाना
15 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय माउंटेनियरिंग एडवेंचर कोर्स के लिए मंदसौर मध्य प्रदेश से दल हुआ रवाना

मंदसौर : मंदसौर जिले के नन्हे मुन्ने पर्वतारोही छात्र सैनिक संदक्फू (नेपाल बॉर्डर) 11,930 फीट हाइट चोटी पर पिक सबमिट करेंगे। 15 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय माउंटेनियरिंग एडवेंचर कोर्स के लिए मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 सदस्यीय दल को रवाना किया गया है।
राष्ट्रीय स्तरीय माउंटेनियरिंग एडवेंचर कोर्स हिमालय पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग भारत सरकार के द्वारा यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे भारतवर्ष से 70 प्रतिभागी भाग लेंगे जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदसौर जिले के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के 18 छात्र सैनिक और उदयपुर राजस्थान से द स्टडी स्कूल उदयपुर के 3 छात्र सैनिक इस राष्ट्रीय स्तरीय साहसिक शिविर में भाग लेंगे। यह कोर्स भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन जयकिशन एवं संस्थान के भारतीय सेना एवं सिविल प्रशासन के इंस्ट्रक्टर द्वारा यह कोर्स करवाया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन 20 से 25 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, झुमरिंग, फ्री फॉल, नोट और हिचस, प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, माउंटेन मूवी, क्लाइंबिंग प्रिंसिपल्स, सभी ट्रेनिंग के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर हाईएस्ट पिक संदक्फू 11,930 फीट हाइट चोटी पर पिक सबमिट किया जाएगा, उसके पश्चात सभी प्रतिभागी बेस कैंप पहुंचेंगे। जिला एनसीसी अधिकारी कैप्टन विजय सिंह पुरावत ने बताया कि मंदसौर जिले से अब तक 1150 बच्चों को एडवेंचर कोर्स, ट्रैकिंग कोर्स, स्कीइंग कोर्स, पैराग्लाइडिंग कोर्स, राफ्टिंग कोर्स, हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग कोर्स, सभी कोर्स ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया एवं स्काउट अधिकारी ललित परमार के नेतृत्व में पूरे करवाए गए हैं। यह सभी बच्चे 16 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे स्काउट अधिकारी ललित परमार के साथ मंदसौर से रवाना हुए। 5 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश, विद्यालय प्राचार्य सिस्टर अभया, विद्यालय मैनेजर फादर जॉनसन, जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के संरक्षक डॉक्टर क्षितिज पुरोहित, कुलदीप सिंह सिसोदिया, पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्रीमती अतिथि गर्ग, पदेन उपाध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, सहसचिव जेनिश बरडिया, कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ला, माउंटेनियर कृष्णा दास, कृष्णा कनौजिया, सुश्री नेहा शर्मा, सुश्री रिंकू शुक्ला, सुश्री खुशी सिसोदिया, आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भानपुरा थाने में पदस्थ रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Mon Dec 16 , 2024
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार मंदसौर : उज्जैन लोकायुक्त टीम रिश्वत खोर प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकयुक्त तीन ने कार्यवाही को भानपुरा थाना परिसर में अंजाम दिया है। भानपुरा थाने पर पदस्थ कार्यवाह प्रधान आरक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत […]

You May Like

Breaking News

Quick Links