कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मंदसौर : उज्जैन लोकायुक्त टीम रिश्वत खोर प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकयुक्त तीन ने कार्यवाही को भानपुरा थाना परिसर में अंजाम दिया है। भानपुरा थाने पर पदस्थ कार्यवाह प्रधान आरक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकयुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि जमानत की लिखापढ़ी के लिए आरोपी प्रधान आरक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई है।मं
दसौर जिले के भानपुरा थाने में पदस्थ कार्यवाह प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकयुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि फरियादी पप्पू सिंह पिता मानसिंह सौंधिया निवासी ग्राम मानपुरा तहसील भानपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके भाई ईश्वर सिंह तथा उनके साथी तूफान सिंह और बंशीलाल के विरुद्ध थाना भानपुरा में प्रकरण दर्ज है जिनकी जमानत के एवज में प्रधान आरक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले का सत्यापन करवाया गया जिसमे शिकायत सही पाई गई। इस पर सोमवार को ट्रैप दल का गठन किया गया। भानपुरा थाना परिसर में जैसे ही कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान ने फरियादी पप्पू सिंह पिता मानसिंह सौंधिया निवासी ग्राम मानपुरा तहसील भानपुरा रिश्वत की राशि ली उसी दौरान मौके पर मौजूद टिम के सदस्यों ने प्रधान आरक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया।आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।