मंदसौर :
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ निवासी एक युवक गले में शिकायतों की माला पहनकर लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा। यहां युवक ने मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। युवक ने कहा कि अगर जल्द ही भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह भोपाल पहुंचकर वल्लभ भवन में लौट लगाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा।
मंदसौर सुशासन भवन में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में मल्हारगढ़ निवासी ज्ञानेश प्रजापति शिकायतों की माला पहनकर सुशासन भवन के प्रवेश द्वार से जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे यहां ज्ञानेश ने एसडीएम एकता जायसवाल को नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के शिकायती पत्र सौंपे।
आवेदक ज्ञानेश ने बताया कि मल्हारगढ़ नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया था। जिससे आहत होकर मैने सोए हुए सिस्टम को जगाने के लिए लोटन यात्रा कर जनसुनवाई में पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपे है। मामले में एसडीएम एकता जायसवाल का कहना है कि युवक पहली बार शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया है। 15 दिनों के अंदर शिकायत की जांच करवाई जाकर सबूत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
युवक ज्ञानेश प्रजापति ने नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को कई बार समय – समय पर शिकायत की गई लेकिन आज तक ना तो जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाही हुई है। ज्ञानेश ने बताया कि नाला निर्माण में 12 एमएम के सरिए की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। डोम बनाने के पैसों से टीन का शेड बनाया गया है। जब इसके बारे में निर्माण एजेंसी या ठेकेदारों से पूछा जाता है तो वह सिर्फ 12% कमीशन मिलने की दलील देते हैं। युवक का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी जनता के पैसों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
नहीं हुई सुनवाई तो वल्लभ भवन में लगाऊंगा लोट
आवेदक ज्ञानेश ने कहा कि मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में मल्हारगढ़ नगर परिषद की भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत दर्ज करवाई गई है। अगर अब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं की गई, तो वो भोपाल के वल्लभ भवन के आगे लोट लगाएंगे और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।