Fri. Apr 18th, 2025

मन्दसौर विधि महाविद्यालय की छात्रा ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सिविल जज (न्यायाधीश) की परीक्षा में हांसिल की 11वीं रैंक

मन्दसौर : जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर की छात्रा शारदा शर्मा पिता देवेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा वर्ष 2024 में 11वीं रैंक हासिल कर महाविद्यालय व परिवार नाम रोशन किया है।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा की रहने वाली शारदा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जावरा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्राप्त की और विधि स्नातक (बीएएलएलबी) की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मन्दसौर से पूरी की। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि महाविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है।
शारदा शर्मा स्व. श्री प्रहलाद शर्मा (पूर्व व्याख्याता) की सुपौत्री है। शारदा शर्मा का कहना है कि ‘‘यह सफलता परमपिता परमात्मा एवं गुरुदेव की कृपा तथा मेरे दादाजी – दादीजी माता-पिता के शुभाशीर्वाद एवं परिवारजन की शुभकामनाएं तथा सहयोग और ‘‘ला सक्सेस प्वाइंट’’ कोचिंग सेंटर की मेरी कोचिंग शिक्षिका श्रीमती रुचिका देवड़ा के अविस्मरणीय मार्गदर्शन और मेरे अटूट विश्वास व परिश्रम का परिणाम है। सिविल जज बनकर मैं न्याय के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहती हूं।
उनकी इस उपलब्धि पर जावरा नगर के नागरिकों, रिश्तेदारों और मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने शारदा शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शारदा शर्मा की इस ऐतिहासिक सफलता ने नगर की युवतियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का नया स्रोत प्रस्तुत किया है।
शारदा शर्मा ने दिखा दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। शारदा शर्मा की मार्गदर्शिका ‘‘ला सक्सेस पॉइंट’’ कोचिंग सेंटर की कोचिंग शिक्षिका श्रीमती डॉ. रुचि कुंवर देवड़ा द्वारा सम्मान किया गया।

Related Post