जमीन विवाद में चली गोली, भाई को बचाने गई युवती के पेट में लगी गोली

मंदसौर : पिपलियामंडी के थड़ोद गांव में सोमवार देर रात एक रंजीश के चलते गांव के ही नरेन्द्रसिंह ने पड़ोसी डूंगरसिंह के घर पथराव कर फायरिंग की। इस दौरान डूंगरसिंह का बचाव करने आई उसकी 19 वर्षीय बहन इमान कुंवर को पेट में गोली लग गई। घटना के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। हालांकि देर रात एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी की टीम ने आरोपी नरेन्द्र को हिरासत में ले लिया है।
पिपलियामंडी थाने के एसआई नितिन कुमावत ने बताया कि दो दिन पहले डूंगरसिंह पिता विजय सिंह निवासी थड़ोद के रिश्तेदार सांवलियाजी से आ रहे थे, तभी टोल पर काम करने वाले सुरक्षाकर्मी नरेन्द्र सिंह ने डूंगरसिंह के रिश्तेदार से लेन देन की बात पर विवाद किया था। इसी रंजीश के चलते सोमवार देर रात नरेन्द्र ने डूंगरसिंह के घर पथराव किया, और गाली गलोच शुरू कर दी। इस बीच विवाद देख डूंगरसिंह की बहन इमान कुंवर उसका बचाव करने आई, तभी नरेन्द्रसिंह ने फायरिंग की, इस दौरान एक गोली इमान कुंवर के पेट में लगी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज रैफर किया है।

जमीन विवाद भी हो सकता है रंजिश को वजह

सूत्रों की माने तो दोनो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही समाज के और दोनों के घर की दिवाल भी एक ही है। इसी के चलते जमीन विवाद होने की चर्चा भी है, हालांकि बताते है कि कुछ समय पहले समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में बंटवारा हो चूका है।

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल

घटना की सूचना के बाद एसडीएम शिवलाल शाक्य, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी, पिपलिया टीआई विक्रम सिंह, टीआई वरुण तिवारी, एसआई नितिन कुमावत सहित पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे।

दो दिन पहले हुआ था विवाद

श्याम सिंह ने बताया कि दो दिन पहले नामली के मेहमान सांवलिया जी से हमारे घर आ रहे थे। तभी टोल पर नरेंद्र ने उनके साथ विवाद किया। इसी विवाद के चलते नरेंद्र साथियों के साथ आया और हमारे घर पथराव कर गाली गलौज करने लगा। मेरी बहन बचाव करने आई तो नरेंद्र ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली मेरी बहन के पेट में लगी है, जिसे रतलाम रैफर किया है।

पुलिस हिरासत में नरेन्द्र

एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद फरार आरोपी नरेन्द्रसिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में पत्रकारों ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

Tue Jan 7 , 2025
मंदसौर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ तथा गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन एसडीएम शिवलाल शाक्य को सौंपा। ज्ञापन में विगत दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश की ठेकेदार सुरेश और […]

You May Like

Breaking News

Quick Links