मंदसौर : राजस्थान के झालावाड़ जिले की भवानीमंडी थाना पुलिस ने 700 ग्राम अवैध एमडी ड्रग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ड्रग सप्लायर सीतामऊ के सुरजनी निवासी फिरोज पठान को भी आरोपी बनाया है।
भवानीमंडी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन क्रमांक RJ17GA7651 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें सवार मोहन पिता अमरलाल बागरी उम्र 50 साल निवासी गणेश मंदिर के पास बागरी मोहल्ला डग जिला-झालावाड तथा दिलीप सिंह पिता गंगा सिंह जाति सोन्धिया राजपूत उम्र-43 साल निवासी भावसार मोहल्ला डग जिला-झालावाड राजस्थान के कब्जे से तीन करोड़ रुपए मूल्य की 706 ग्राम अवैध एमडी ड्रग जप्त की गई। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि हम यह एमडीएमए नोशेर खान उर्फ नोशाद लाला पिता अव्वल खान जाति पठान मुसलमान निवासी घाटाखेडी पुलिस थाना डग जिला-झालावाड व फिरोज पठान पुत्र हबीबुर्रहमान पठान जाति पठान मुसलमान निवासी सुरजनी थाना सीतामाउ जिला मन्दसौर (म.प्र.) से लेकर आये है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी फिरोज खान के खिलाफ कुल 17 प्रकरण दर्ज है जिसमें से 05 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज है। साथ ही आरोपी फिरोज पठान पुलिस थाना सीतामाउ जिला मन्दसौर (म.प्र.) में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में भी वांछित है। तथा मुलजिम नोशेर खान उर्फ नोशाद लाल के खिलाफ 01 प्रकरण दर्ज है। दोनो फरार आरोपी राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करते है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।