मंदसौर:सड़क हादसे में बाइक सवार सगे वृद्ध भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे करीब चिल्लोद पिपलिया के निकट गर्रावद फंटे पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीवीएस मोपेड पर सवार होकर जा रहे बूढ़ा निवासी सगे भाई भगतराम व लालूराम पिता धन्नालाल मालवीय को हिंगलाज बस के ड्राइवर ने सामने से टक्कर मार दी। गंभीर दोनों घायलों को बूढ़ा सरकारी अस्पताल ले गए। जिन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पुलिस के अनुसार दोनों भाई रोड पर साइड में खड़े थे,इसी दौरान बस ड्राइवर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाई आक्याबिका मोसर में शामिल होने जा रहे थे।
नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। बूढ़ा चौकी पुलिस ने बस जप्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज केस दर्ज किया।
बस की टक्कर से मोपेड सवार सगे वृद्ध भाइयों की मौत
