मंदसौर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर के डीन डॉ.शशि गांधी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में डॉ.नेकी मिनारे (सह- प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग) ने दस्तक अभियान और एनीमिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। डॉ. दीपक मकवाना (सहायक प्राध्यापक, मेडिसिन विभाग) ने टीबी मुक्त भारत अभियान, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला।
मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ. निशांत पटेल (सहायक प्राध्यापक, मानसिक रोग विभाग) ने बढ़ती मानसिक समस्याओं,उनके रोकथाम के उपायों और बच्चों में होने वाली मानसिक विकृतियों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर और डॉ. प्रमोद सेठिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 100 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की।
डीन डॉ. शशि गांधी ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, जिससे चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियाँ दी जा सकें और समाज को स्वस्थ बनाया जा सके।
डाइट परिसर में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
