शीतलहर: नपा परिषद ने नागरिकों के लिए अलाव की व्यवस्था की

मंदसौर। नगरपालिका परिषद के द्वारा शीतलहर में ठंड से आम नागरिकों को बचाने एवं उन्हें राहत देने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव लगाये गये है। नगरपालिका ने नगर के प्रमुख चौराहे महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड, रामटेकरी चौराहा, जिला अस्पताल परिसर (प्रसूति वार्ड के बाहर), गांधी चौरहा, पं. नेहरू बस स्टैंड, आजाद चौक (घंटाघर के सामने), अलाव की व्यवस्था नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर की है। नगर में यदि और भी स्थान पर अलाव की मांग आयेगी तो वह भी पूरी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी

Fri Dec 13 , 2024
मंदसौर में हो रही 14 वर्ष से कम आयु की बालिका वर्ग की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का कल हार्ड लाइन मैच तथा फाइनल मैच से समापन हुआ. मैच का आनंद तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, विधायक विपिन जैन, […]

You May Like

Breaking News

Quick Links