बड़ी खबर Archives - स्वराज्य खबर https://swarajyakhabar.com/category/big-news/ मुख्य संपादक: श्री प्रमोद जैन Mon, 17 Feb 2025 10:46:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 हिस्ट्री शीटर सलमान लाला को दुबई में 2 करोड़ भेजने वाला हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी गिरफ्तार, जुर्म कबूला https://swarajyakhabar.com/376/ Mon, 17 Feb 2025 09:08:46 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=376 मंदसौर : अफीम, डोडाचूरा तस्करी के लिए बदनाम जिले में हवाला कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। इसका खुलासा एक बार फिर मंदसौर में एसटीएफ की कार्रवाही से हुआ है। इससे पहले भी एसटीएफ ने मंदसौर के हवाला कारोबारियों को अपनी हिरासत में लिया है। इस कार्रवाहीं के बाद शहर में हवाला का काम […]

The post हिस्ट्री शीटर सलमान लाला को दुबई में 2 करोड़ भेजने वाला हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी गिरफ्तार, जुर्म कबूला appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर : अफीम, डोडाचूरा तस्करी के लिए बदनाम जिले में हवाला कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। इसका खुलासा एक बार फिर मंदसौर में एसटीएफ की कार्रवाही से हुआ है। इससे पहले भी एसटीएफ ने मंदसौर के हवाला कारोबारियों को अपनी हिरासत में लिया है। इस कार्रवाहीं के बाद शहर में हवाला का काम करने वाले लोगों में हडकंप मचा हुआ है। एसटीएफ ने मंदसौर के प्रमोद ककनानी को सलमान लाला को दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए हवाला से 2 करोड रूपऐ भेजने के मामलें में हिरासत में लिया है।
उज्जैन जिले की नागदा पुलिस ने बताया कि थाना नागदा के अपराध क्रमांक 43/2023 धारा 294,448, 465, 467,468 भादवि में गिरफ्तार आरोपी सलमान खान पिता शेर खान निवासी राजीव कॉलोनी नागदा के फरारी के दौरान मदद करने वाले लोगों की पुलिस को तलाष थी, सलमान की फरारी के दौरान जावरा, मंदसौर और राजस्थान के देवलजी के कुछ लोगों द्वारा मदद की गई थी, फरारि के दौरान ही उसने दुबई में जमीन खरीदी थी, इस महत्वपूर्ण तथ्य पर पुलिस लगातार पडताल कर रहीं थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रमोद ककनानी पिता शीतल प्रसाद ककनानी उम्र 55 साल निवासी जैन कॉलोनी दशरथ नगर मंदसौर को हिरासत में लिया उसके पास से पुलिस ने एक काले रंग का बैग भी जप्ती में लिया जिसमें सलमान लाला से संबंधित दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) की प्रापर्टी एईडी 2308778 (भारतीय रुपया 5,44,87,160) तथा सलमान के पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज एवं एक 10 रुपये का आधा टुकडा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्राथमिक पुछताछ में सलमान को उसके दोस्त शाहरुख खान निवासी देवलजी राजस्थान के द्वारा दिए गये करीब 02 करोड रुपये दुबई में हवाला के माध्यम से पहुंचाना स्वीकार किया। आरोपी से जप्त मोबाईल मे वाटसअप मे पीआरएमडीजी ग्रुप मे 10 रुपये का आधा नोट व 01 पूरा नोट तथा ग्रुप मेम्बर्स के बीच हवाला रुपयो से संबंधित विभिन्न नम्बर तथा ग्रुप प्रमोदजी जीपीडी में कोडिंग शब्दावली में चेटिंग होना पाई गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से वास्टअप चेटिंग के संबंध मे पुछताछ एवं सलमान लाला से संबंधित अन्य पुछताछ की जा रहीं है।

The post हिस्ट्री शीटर सलमान लाला को दुबई में 2 करोड़ भेजने वाला हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी गिरफ्तार, जुर्म कबूला appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
दोहरे हत्याकांड के मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा https://swarajyakhabar.com/155/ Fri, 20 Dec 2024 14:37:54 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=155   मंदसौर : डोडाचूरा ठेके में फ्री पार्टनरशिप नहीं देने से योजना बनाकर निंबाहेड़ा निवासी हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं मुजीव खां पिता छोटे खां की गोली मारकर हत्या करने के मामले में न्यायालय ने कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। नारायणगढ […]

The post दोहरे हत्याकांड के मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
 

मंदसौर : डोडाचूरा ठेके में फ्री पार्टनरशिप नहीं देने से योजना बनाकर निंबाहेड़ा निवासी हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं मुजीव खां पिता छोटे खां की गोली मारकर हत्या करने के मामले में न्यायालय ने कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।

नारायणगढ के दोहरे हत्याकांड के मामले मे कुख्यात आरोपी कमल राणा को माननीय न्यायालय द्वारा दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया। उक्त मामले में न्यायालय द्वारा पूर्व में मामले से जुड़े 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

ये है मामला

13 मार्च 2014 को संजीत मंदसौर रोड रणायरा काचरिया कदमाला के बीच डोडाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर आरोपी कमल राणा पिता डुंगरसिंह राणा निवासी बम्बोरी थाना रठाजना जिला प्रतापगढ व अन्य साथी बाबु खां, हबीब खां, जाकिर खां, रईस खां, राजु खां, मोहसीन खां, फरोज खां, वसीम खां, शाहिद खां के साथ मिलकर हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं मुजीव खां पिता छोटे खां निवासी निम्बाहेड़ा की डोडाचूरा के व्यापार मे फ्री मे पार्टनरशीप नही रखने की बात पर गोली मारकर हत्या कर दी थी व ड्रायवर रमेश पिता कृष्णकांत मिश्रा निवासी निम्बाहेड़ा व शक्कामल को भी घायल कर दिया था। मामले में नारायणगढ थाने पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 57/14 धारा 302,307,120 बी 34 भादवि व 25,27 ऑर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच मे लिया गया था। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध चालान न्यायालय पेश किया गया था। जो माननीय सप्तम अपर सत्र न्यायालय मंदसौर ने विचाराधिन था।
न्यायालय मे साक्षियों को उपस्थित किया गया साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा पुर्व में उक्त प्रकरण के आरोपी रईस पिता बाबू खा पठान उम्र 20 साल नि. बिल्लोद थाना नाहरगढ़, हबीब लाला पिता अकरम पठान उम्र 33 साल नि. मेघदूत नगर मन्दसौर, बाबू बिल्लोद पिता फकीर मोहम्मद नि. बिल्लोद, जाकीर पिता खाजु मोहम्मद मंसुरी उम्र 48 साल नि. पावटी थाना गरोठ जिला मंदसौर, राजु पिता बाबु खा आडवाणी उम्र 38 साल नि. बिल्लोद थाना नाहरगढ़, वसीम खान लाला पिता पीरषेद खां पठान निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ, फिरोज खान लाला पिता पीरषेद खां पठान निवासी अखेपुर राजस्थान, मोहसिन खान लाला पिता बदरू जमान खान पठान निवासी अखेपुर, शाहिद पिता बाबू बिल्लोद नि. बिल्लौद थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर, इत्तफाक आलम उर्फ मौलाना पिता पीरषेद खां पठान निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ (राज.) को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था।
प्रकरण मे न्यायालय द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 2024 को आरोपी कमल राणा पिता डूंगरसिंह राणा निवासी बम्बोरी थाना रठाजना जिला प्रतापगढ को दोषी पाते हुये दोहरे आजीवन कारावस एवं जुर्माने से दण्डित किया गया है।

The post दोहरे हत्याकांड के मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
चाइना लहसुन के आयात को लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन नें विधानसभा में प्रमुखता से उठाई आवाज https://swarajyakhabar.com/128/ https://swarajyakhabar.com/128/#respond Fri, 20 Dec 2024 09:52:03 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=128 मंदसौर : विधानसभा सत्र के चौथे दिन क्षेत्र के विधायक विपिन जैन द्वारा देश और प्रदेश में चाइना लहसुन के आयात को लेकर प्रमुखता से मुद्दा उठाया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों जावरा में चाइना लहसुन के दो ट्रकों जिनमे 12-12 टन लहसुन भरा था, को किसानों द्वारा पकड़ा गया गया है यह ट्रक […]

The post चाइना लहसुन के आयात को लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन नें विधानसभा में प्रमुखता से उठाई आवाज appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर : विधानसभा सत्र के चौथे दिन क्षेत्र के विधायक विपिन जैन द्वारा देश और प्रदेश में चाइना लहसुन के आयात को लेकर प्रमुखता से मुद्दा उठाया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों जावरा में चाइना लहसुन के दो ट्रकों जिनमे 12-12 टन लहसुन भरा था, को किसानों द्वारा पकड़ा गया गया है यह ट्रक अटारी बॉर्डर से बेंगलुरु जा रहा था मंदसौर और नीमच के कई किसानों ने इसका पीछा कर इसे जावरा में पकड़ा है और जांच पड़ताल में पता चला कि यह लहसुन अफगानिस्तान के रास्ते भारत में आई है जिसे लेकर मध्यप्रदेश के समूचे किसान वर्ग में आक्रोश पनप गया है और जगह-जगह किसानों द्वारा धरने, रेलिया, चक्काजाम, प्रदर्शन कर चाइना लहसुन के आयात पर प्रतिबंध को लेकर मांग उठाई जा रही है बीते माह में 15 से 20 हजार रुपए प्रति कुंटल के भाव से लहसुन के दाम नीचे गिर गए हैं और इसी प्रकार यदि चाइना की लहसुन भारत में आने लगी तो दाम और नीचे गिर जाएंगे। किसानों द्वारा लहसुन का 40 से 50 हजार रु. प्रति कुंटल के भाव का बीज खरीद कर बोया गया है एक तरफ तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चाइना लहसुन के आयात को प्रतिबन्ध कर रखा है और इसके उपयोग से मानव शरीर पर हानिकारक प्रभाव पढ़ने के कारण भारत में यह बैन है बावजूद इसके अफगानिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही चाइना लहसुन पकड़े जाना विश्वास से परे है। जावरा में किसानों द्वारा दो ट्रक लहसुन के पकड़े गए हैं पर उन पर कार्यवाही को लेकर प्रशासन मौन साधे हुए हैं कोई भी आला अधिकारी कुछ कहने से बच रहा है उनके पास बिल्टी और कस्टम ड्यूटी के कागज होने पर अधिकारी कुछ कार्यवाही होने से मना कर रहे है। जब भारत में चाइना कि लहसुन प्रतिबंध है तो फिर इतनी बड़ी मात्रा में यहां लहसुन कैसे आ रही है यह सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। अपने आप को किसान हितेषी कहने वाली सरकार के जन प्रतिनिधि और नेता भी कुछ कहने से बच रहे हैं। विधायक विपिन जैन द्वारा विधानसभा के माध्यम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की है कि तुरंत चाइना लहसुन पर प्रतिबंध लगाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

The post चाइना लहसुन के आयात को लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन नें विधानसभा में प्रमुखता से उठाई आवाज appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/128/feed/ 0
हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी https://swarajyakhabar.com/82/ https://swarajyakhabar.com/82/#respond Fri, 13 Dec 2024 17:58:20 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=82 मंदसौर में हो रही 14 वर्ष से कम आयु की बालिका वर्ग की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का कल हार्ड लाइन मैच तथा फाइनल मैच से समापन हुआ. मैच का आनंद तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश […]

The post हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर में हो रही 14 वर्ष से कम आयु की बालिका वर्ग की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का कल हार्ड लाइन मैच तथा फाइनल मैच से समापन हुआ. मैच का आनंद तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला मकवाना, अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा तथा ऑब्जर्वर अमित गौतम मंचासीन रहे. अतिथियों का स्वागत तथा खिलाड़ियों से परिचय जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी द्वारा कराया गया।

शुक्रवार को हुए मैचों के बारे में जिला क्रीड़ा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि पहले हार्ड लाइन मैच हुआ जो की सेमीफाइनल में हारी हुई टीम उत्तर प्रदेश तथा उड़ीसा के बीच हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश 2-1 से विजेता होकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसके ठीक बाद जिस मैच के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था अर्थात फाइनल मैच झारखंड तथा मध्य प्रदेश के बीच हुआ जो की बहुत ही रोमांचकारी रहा पहले हाफ तक किसी भी टीम का कोई गोल नहीं हुआ दोनों टीम में 0-0 की बराबरी से थी  लेकिन तीसरे क्वार्टर से ही झारखंड ने अटैकिंग गेम स्टार्ट किया और मध्य प्रदेश डिफेंसिव बनी रही जिसका परिणाम यह हुआ की  एक गोल हो गया और मध्य प्रदेश की टीम पर दबाव बन गया ठीक उसके बाद झारखंड ने एक और गोल दाग़ कर 2-0 से बढ़त बना ली और  यह बढ़त मैच समाप्ति तक रही। इसका परिणाम यह हुआ कि झारखंड नेशनल चैंपियन तथा मध्य प्रदेश रनर अप बनी। मैच में फील्ड अंपायरिंग नेशनल अंपायर फिरोज दाद तथा शादाब खान ने की. फाइनल मैच के पश्चात  रेणुका आचार्य तथा सांस्कृतिक समिति के निर्देशन में महारानी लक्ष्मीबाई की छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया. अतिथि उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि श्री मीर रंजन नेगी द्वारा अपने हॉकी खेल  तथा चक दे इंडिया फिल्म के निर्माण से संबंधित कई किस्से शेयर किये जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले तथा मूल रूप से उन्होंने सभी खिलाड़ियों से यह कहा कि मैदान को कभी नहीं छोड़ना चाहे हारो या जीतो. अतिथि श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा इस अवसर पर मंदसौर के हॉकी कोच अमर सिंह शेखावत साहब को याद  करते हुए कहा कि उन्होंने ने ही मुझे यह एस्ट्रोटर्फ निर्माण के लिए प्रेरित किया जिसके कारण आज मंदसौर में एक नेशनल प्रतियोगिता हो रही है. एस्ट्रोटर्फ मैदान की सौगात मंदसौर को दिलाने के लिए मीर रंजन नेगी द्वारा श्री यशपाल सिंह सिसोदिया को एक हॉकी स्टिक भेंट की गई।

जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने संपूर्ण भारतवर्ष से आई हुई बालिका खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया तथा इतना अच्छा नेशनल चैंपियनशिप होने के लिए सभी राज्यों के कोच, मैनेजर तथा दल प्रबंधक का आभार माना तथा भविष्य में और भी ऐसी प्रतियोगिताएं  होती है तो मंदसौर मेजबानी के लिए तैयार है. मंदसौर नगर की प्रथम नागरिक रमादेवी गुर्जर द्वारा विजेता टीम को बधाई  दी तथा अन्य टीमों को और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी. प्रतियोगिता की आरंभ से अंत तक की पूरी रूपरेखा सहायक संचालक श्री आनंद डावर प्रस्तुत की गई. अतिथि द्वारा विजेता,  उपविजेता टीम  और कांस्य पदक विजेता टीम  को ट्राफी प्रदानकर तथा  मेडल पहनाकर बधाई दी तथा विभिन्न प्रदेशों से आई हुई टीम के दल प्रबंधक और हॉकी के इस पूरे आयोजन को संपन्न करने वाले संचालनालय से नियुक्त विभिन्न ऑफिशल जैसे अंपायर तथा अन्य टेक्निकल एक्सपर्ट को भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा तथा मोमेंटो स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान दिया.  इस अवसर पर विभिन्न समिति सदस्य, खिलाड़ी  गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित थे. प्रतियोगिता का विधिवत समापन खेल ध्वज उतार कर ऑब्जर्वर श्री अमित गौतम को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सक्सेना एवं आशीष बंसल तथा राजू कुमार द्वारा किया गया तथा आभार प्रतियोगिता की समन्वयक तथा प्राचार्य डॉ विनीता प्रधान ने माना।

हॉकी मैच में झारखंड की टीम रही vijeta
हॉकी मैच में झारखंड की टीम रही विजेता

The post हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/82/feed/ 0