ताजा खबरें Archives - स्वराज्य खबर https://swarajyakhabar.com/category/latest-news/ मुख्य संपादक: श्री प्रमोद जैन Thu, 20 Feb 2025 08:33:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय के निर्देशों और मंत्रिपरिषद में पारित आदेशों की कर रहे अवहेलना – डॉ सौरभ जैन, आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू https://swarajyakhabar.com/396/ Thu, 20 Feb 2025 08:33:01 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=396 मन्दसौर : म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के करीब 8 मेडिकल ऑफिसर एवं डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। 20 फरवरी से शुरू हुआ यह चरणबद्ध आंदोलन 24 फरवरी को पूर्ण असहयोग आंदोलन में बदल जाएगा। मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न तो मान. हाई […]

The post प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय के निर्देशों और मंत्रिपरिषद में पारित आदेशों की कर रहे अवहेलना – डॉ सौरभ जैन, आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
आंदोलन के पहले दिन काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

मन्दसौर : म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के करीब 8 मेडिकल ऑफिसर एवं डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। 20 फरवरी से शुरू हुआ यह चरणबद्ध आंदोलन 24 फरवरी को पूर्ण असहयोग आंदोलन में बदल जाएगा। मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न तो मान. हाई कोर्ट के निर्देशों का तय समय सीमा निकल जाने के पश्चात भी पालन कर उच्च स्तरीय समिति का पुनर्गठन कर रहे है, न ही पिछली उच्च स्तरीय समिति के निर्णयों के बाद मान. मंत्री परिषद की बैठक में पारित विषयों के 17 महीने निकल जाने के बाद भी मंत्री परिषद के आदेशों की अवहेलना कर विभागीय आदेश निकाल उनका क्रियान्वन कर रहे हैं, और न ही कोलकाता की वीभत्स घटना पश्चात महिला चिकित्सकों के सुरक्षा मानकों हेतु मान. सुप्रीम कोर्ट और नेशनल टास्क फोर्ट के दिशानिर्देशों को लागू कर रहे हैं, आज पुनः मजबूरन विवश होकर प्रदेश के चिकित्सकों को ये आंदोलन करना पड़ रहा है।
यह बात मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) मंदसौर के अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान एमटीए सचिव डॉ ईशांत चौरसिया एवं आईएमए मंदसौर अध्यक्ष डॉ. सुरेश जैन भी उपस्थित थे।
पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष डॉ.सौरभ जैन ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय ,माननीय उच्च न्यायालय,मध्य प्रदेश एवं मुख्य लोकतांत्रिक संस्था मध्यप्रदेश के कैबिनेट से पारित आदेश की अवहेलना की वजह से हम आंदोलन के लिए बाध्य हुए। जिसमें प्रमुख रूप से माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 4 दिसंबर 2024 के अपने आदेश में 2 सप्ताह में हाई पावर कमेटी का गठन एवं उससे अगले 2 सप्ताह में डॉक्टर्स के मुद्दे सुलझाने का आदेश दिया था जो कि आज दिनांक तक नहीं दिया गया। इस कमेटी का शीघ्रातिशीघ्र गठन कर हम सभी घटक संगठनों की सभी मांगों को इसमें शामिल कर उनका हल निकालेंगे। मध्य प्रदेश कैबिनेट से पारित समयमान चयन वेतनमान (डीएसीपी) का अभी तक कई चिकित्सकों एवं चिकित्सा शिक्षकों को लाभ नहीं मिल रहा है। कई जगह इसके जो आदेश जारी हुए वह भी त्रुटिपूर्ण है। साथ ही हमारी मांग है कि मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा 4 अक्टूबर 2023 में पारित आदेश सातवें वेतनमान का वास्तविक लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जाए। एनपीए की गणना सातवें वेतनमान के अनुरूप की जाये। एमपीपीएचसीएल द्वारा सप्लाई की गई कई दवाइयां अमानक पाई गई जिसमें कुछ दवाईया आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर में उपयोग होने वाली जीवन रक्षक दवाई भी शामिल है। इसके पश्चात भी आज दिनांक तक निर्माताओ पर कोई एफआईआर नहीं की गई। अतः तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही की जाये। कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद घटना के पश्चात माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित नेशनल टास्क फ़ोर्स की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने का कोई प्रयास नहीं हुआ अतः इस ओर कठोर कदम उठाये जाये। विभाग में तकनीकी विशेषज्ञ के स्थान पर नए नए आदेश कर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति से प्रदेश की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था अधर में जा चुकी है। अतः प्रशासनिक दख़लंदाज़ी ख़त्म किया जाये।

यह है आंदोलन की रूपरेखा-

एमटीए सचिव डॉ ईशांत चौरसिया ने बताया कि आज 20 फरवरी को समस्त चिकित्सकों ने भोजन अवकाश में आधे घंटे दोपहर 1 से 1.30 बजे काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। कल 21 फरवरी, शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर प्रदेश के चिन्हित अस्पतालों में जनता के स्वास्थ से खिलवाड़ के विरोध में ‘‘अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली‘‘ जलाएंगे तथा भोजन अवकाश में दोप. 1 से 2 बजे विरोध प्रदर्शन करेंगे। 22 फरवरी को चिकित्सक काली पट्टी के साथ प्रदेशव्यापी ‘सामूहिक चिकित्सक उपवास’ रख मुंह पर मास्क / पट्टिका पहनकर भोजन अवकाश में दोपहर 1 से 2 प्रदर्शन करेंगे। 24 फरवरी, सोमवार से ‘‘चिकित्सा बचाओ -चिकित्सक बचाओ’’ जन आंदोलन का ऐलान करेंगे।

The post प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय के निर्देशों और मंत्रिपरिषद में पारित आदेशों की कर रहे अवहेलना – डॉ सौरभ जैन, आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
वित्तमंत्री की विधानसभा का व्यक्ति जनसुनवाई में लौट लगाते हुए पहुंचा, नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप https://swarajyakhabar.com/103/ https://swarajyakhabar.com/103/#respond Fri, 20 Dec 2024 11:20:31 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=103 मंदसौर : वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ निवासी एक युवक गले में शिकायतों की माला पहनकर लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा। यहां युवक ने मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। युवक ने कहा कि अगर जल्द ही भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर […]

The post वित्तमंत्री की विधानसभा का व्यक्ति जनसुनवाई में लौट लगाते हुए पहुंचा, नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर :


वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ निवासी एक युवक गले में शिकायतों की माला पहनकर लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा। यहां युवक ने मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। युवक ने कहा कि अगर जल्द ही भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह भोपाल पहुंचकर वल्लभ भवन में लौट लगाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा।
मंदसौर सुशासन भवन में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में मल्हारगढ़ निवासी ज्ञानेश प्रजापति शिकायतों की माला पहनकर सुशासन भवन के प्रवेश द्वार से जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे यहां ज्ञानेश ने एसडीएम एकता जायसवाल को नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के शिकायती पत्र सौंपे।
आवेदक ज्ञानेश ने बताया कि मल्हारगढ़ नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया था। जिससे आहत होकर मैने सोए हुए सिस्टम को जगाने के लिए लोटन यात्रा कर जनसुनवाई में पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपे है। मामले में एसडीएम एकता जायसवाल का कहना है कि युवक पहली बार शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया है। 15 दिनों के अंदर शिकायत की जांच करवाई जाकर सबूत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
युवक ज्ञानेश प्रजापति ने नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को कई बार समय – समय पर शिकायत की गई लेकिन आज तक ना तो जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाही हुई है। ज्ञानेश ने बताया कि नाला निर्माण में 12 एमएम के सरिए की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। डोम बनाने के पैसों से टीन का शेड बनाया गया है। जब इसके बारे में निर्माण एजेंसी या ठेकेदारों से पूछा जाता है तो वह सिर्फ 12% कमीशन मिलने की दलील देते हैं। युवक का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी जनता के पैसों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

नहीं हुई सुनवाई तो वल्लभ भवन में लगाऊंगा लोट

आवेदक ज्ञानेश ने कहा कि मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में मल्हारगढ़ नगर परिषद की भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत दर्ज करवाई गई है। अगर अब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं की गई, तो वो भोपाल के वल्लभ भवन के आगे लोट लगाएंगे और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

The post वित्तमंत्री की विधानसभा का व्यक्ति जनसुनवाई में लौट लगाते हुए पहुंचा, नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/103/feed/ 0
ज्योति और पीयूष पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित https://swarajyakhabar.com/130/ Fri, 20 Dec 2024 09:52:47 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=130 मन्दसौर : अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन हुआ है। उपरोक्त विषय मे जानकारी देते हुए एन.आई.एस. जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने बताया पी.एम.श्री पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर के एथलीटों ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ […]

The post ज्योति और पीयूष पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मन्दसौर : अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन हुआ है।
उपरोक्त विषय मे जानकारी देते हुए एन.आई.एस. जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने बताया पी.एम.श्री पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर के एथलीटों ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 7 से 8 दिसम्बर 2024 को शुजालपुर में आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं पुरूष वर्ग में हुआ जिसमें मंदसौर से खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए महिला वर्ग में कु. ज्योति कुमावत ने 100 मी. बाधा दौड़, में प्रथम और 400मी. बाधा दौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया था, और पुरुष वर्ग में श्री पीयूष मीणा ने 110मी. बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त, विक्रम विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम में जगह बनाई, यह दोनों चयनित खिलाड़ी 22 से 30 दिसम्बर 2024 को भुवनेश्वर (उडीसा) में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज श्री दिनेशचंद्र गुप्ता , क्रीड़ाधिकारी पी.जी. कॉलेज श्री राजू कुमार, श्रीमती अनुया कुलकर्णी, श्रीमती रुबीना खान खेल विभाग, श्री मयूर सिंह, श्री गोपाल धनगर, श्रीमती प्रियंका प्रजापत युवा समन्वयक, समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं सभी साथी खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी

The post ज्योति और पीयूष पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी https://swarajyakhabar.com/82/ https://swarajyakhabar.com/82/#respond Fri, 13 Dec 2024 17:58:20 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=82 मंदसौर में हो रही 14 वर्ष से कम आयु की बालिका वर्ग की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का कल हार्ड लाइन मैच तथा फाइनल मैच से समापन हुआ. मैच का आनंद तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश […]

The post हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर में हो रही 14 वर्ष से कम आयु की बालिका वर्ग की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का कल हार्ड लाइन मैच तथा फाइनल मैच से समापन हुआ. मैच का आनंद तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला मकवाना, अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा तथा ऑब्जर्वर अमित गौतम मंचासीन रहे. अतिथियों का स्वागत तथा खिलाड़ियों से परिचय जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी द्वारा कराया गया।

शुक्रवार को हुए मैचों के बारे में जिला क्रीड़ा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि पहले हार्ड लाइन मैच हुआ जो की सेमीफाइनल में हारी हुई टीम उत्तर प्रदेश तथा उड़ीसा के बीच हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश 2-1 से विजेता होकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसके ठीक बाद जिस मैच के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था अर्थात फाइनल मैच झारखंड तथा मध्य प्रदेश के बीच हुआ जो की बहुत ही रोमांचकारी रहा पहले हाफ तक किसी भी टीम का कोई गोल नहीं हुआ दोनों टीम में 0-0 की बराबरी से थी  लेकिन तीसरे क्वार्टर से ही झारखंड ने अटैकिंग गेम स्टार्ट किया और मध्य प्रदेश डिफेंसिव बनी रही जिसका परिणाम यह हुआ की  एक गोल हो गया और मध्य प्रदेश की टीम पर दबाव बन गया ठीक उसके बाद झारखंड ने एक और गोल दाग़ कर 2-0 से बढ़त बना ली और  यह बढ़त मैच समाप्ति तक रही। इसका परिणाम यह हुआ कि झारखंड नेशनल चैंपियन तथा मध्य प्रदेश रनर अप बनी। मैच में फील्ड अंपायरिंग नेशनल अंपायर फिरोज दाद तथा शादाब खान ने की. फाइनल मैच के पश्चात  रेणुका आचार्य तथा सांस्कृतिक समिति के निर्देशन में महारानी लक्ष्मीबाई की छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया. अतिथि उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि श्री मीर रंजन नेगी द्वारा अपने हॉकी खेल  तथा चक दे इंडिया फिल्म के निर्माण से संबंधित कई किस्से शेयर किये जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले तथा मूल रूप से उन्होंने सभी खिलाड़ियों से यह कहा कि मैदान को कभी नहीं छोड़ना चाहे हारो या जीतो. अतिथि श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा इस अवसर पर मंदसौर के हॉकी कोच अमर सिंह शेखावत साहब को याद  करते हुए कहा कि उन्होंने ने ही मुझे यह एस्ट्रोटर्फ निर्माण के लिए प्रेरित किया जिसके कारण आज मंदसौर में एक नेशनल प्रतियोगिता हो रही है. एस्ट्रोटर्फ मैदान की सौगात मंदसौर को दिलाने के लिए मीर रंजन नेगी द्वारा श्री यशपाल सिंह सिसोदिया को एक हॉकी स्टिक भेंट की गई।

जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने संपूर्ण भारतवर्ष से आई हुई बालिका खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया तथा इतना अच्छा नेशनल चैंपियनशिप होने के लिए सभी राज्यों के कोच, मैनेजर तथा दल प्रबंधक का आभार माना तथा भविष्य में और भी ऐसी प्रतियोगिताएं  होती है तो मंदसौर मेजबानी के लिए तैयार है. मंदसौर नगर की प्रथम नागरिक रमादेवी गुर्जर द्वारा विजेता टीम को बधाई  दी तथा अन्य टीमों को और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी. प्रतियोगिता की आरंभ से अंत तक की पूरी रूपरेखा सहायक संचालक श्री आनंद डावर प्रस्तुत की गई. अतिथि द्वारा विजेता,  उपविजेता टीम  और कांस्य पदक विजेता टीम  को ट्राफी प्रदानकर तथा  मेडल पहनाकर बधाई दी तथा विभिन्न प्रदेशों से आई हुई टीम के दल प्रबंधक और हॉकी के इस पूरे आयोजन को संपन्न करने वाले संचालनालय से नियुक्त विभिन्न ऑफिशल जैसे अंपायर तथा अन्य टेक्निकल एक्सपर्ट को भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा तथा मोमेंटो स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान दिया.  इस अवसर पर विभिन्न समिति सदस्य, खिलाड़ी  गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित थे. प्रतियोगिता का विधिवत समापन खेल ध्वज उतार कर ऑब्जर्वर श्री अमित गौतम को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सक्सेना एवं आशीष बंसल तथा राजू कुमार द्वारा किया गया तथा आभार प्रतियोगिता की समन्वयक तथा प्राचार्य डॉ विनीता प्रधान ने माना।

हॉकी मैच में झारखंड की टीम रही vijeta
हॉकी मैच में झारखंड की टीम रही विजेता

The post हॉकी-झारखंड विजेता मध्य प्रदेश उपविजेता खेल के मैदान की ताकत को वही समझता है जो खुद मैदान में जाता है-नेगी appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/82/feed/ 0
शीतलहर: नपा परिषद ने नागरिकों के लिए अलाव की व्यवस्था की https://swarajyakhabar.com/76/ https://swarajyakhabar.com/76/#respond Fri, 13 Dec 2024 13:22:45 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=76 मंदसौर। नगरपालिका परिषद के द्वारा शीतलहर में ठंड से आम नागरिकों को बचाने एवं उन्हें राहत देने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव लगाये गये है। नगरपालिका ने नगर के प्रमुख चौराहे महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड, रामटेकरी चौराहा, जिला अस्पताल परिसर (प्रसूति वार्ड के बाहर), गांधी चौरहा, पं. नेहरू बस […]

The post शीतलहर: नपा परिषद ने नागरिकों के लिए अलाव की व्यवस्था की appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर। नगरपालिका परिषद के द्वारा शीतलहर में ठंड से आम नागरिकों को बचाने एवं उन्हें राहत देने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव लगाये गये है। नगरपालिका ने नगर के प्रमुख चौराहे महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड, रामटेकरी चौराहा, जिला अस्पताल परिसर (प्रसूति वार्ड के बाहर), गांधी चौरहा, पं. नेहरू बस स्टैंड, आजाद चौक (घंटाघर के सामने), अलाव की व्यवस्था नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर की है। नगर में यदि और भी स्थान पर अलाव की मांग आयेगी तो वह भी पूरी की जायेगी।

The post शीतलहर: नपा परिषद ने नागरिकों के लिए अलाव की व्यवस्था की appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/76/feed/ 0
दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत उपकरण वंदनावली का आयोजन हुआ https://swarajyakhabar.com/71/ https://swarajyakhabar.com/71/#respond Fri, 13 Dec 2024 13:21:14 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=71 मंदसौर। आचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी म.सा. व आचार्य श्री धर्मबोधिसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 13 व साध्वी श्री शीलमाला श्रीजी आदि ठाणा 2, साध्वी श्री विनय रेखा श्रीजी व श्री भक्ति रेखाश्रीजी आदि ठाणा 2 की पावन निश्रा में नईआबादी स्थित संजय गांधी उद्यान में 5 दिवसीय दीक्षा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 14 दिसम्बर को […]

The post दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत उपकरण वंदनावली का आयोजन हुआ appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर। आचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी म.सा. व आचार्य श्री धर्मबोधिसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 13 व साध्वी श्री शीलमाला श्रीजी आदि ठाणा 2, साध्वी श्री विनय रेखा श्रीजी व श्री भक्ति रेखाश्रीजी आदि ठाणा 2 की पावन निश्रा में नईआबादी स्थित संजय गांधी उद्यान में 5 दिवसीय दीक्षा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 14 दिसम्बर को प्रातः 6.30 बजे शुभ मुहूर्त में महाराष्ट्र मलकापुर के निवासी 18 वर्षीय नमन कुमार पियुष भाई कोचर जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने जा रहे है। इस दीक्षा महोत्सव के निमित्त प्रतिदिन संजय उद्यान में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत कल दीक्षा महोत्सव के द्वितीय दिवस गुरूवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक दोनों आचार्यद्वय की पावन निश्रा में जैन साधु साध्वियों के उपकरणों की वंदनावली का कार्यक्रम हुआ। मुमुक्षु नमनकुमार एवं उसके परिवारजनों, आराधना भवन श्रीसंघ के जुड़े परिवारजनों की उपस्थिति में आचार्यद्वय ने दीक्षा के समय प्रदान की जाने वाली मुख वस्त्रिका का शुभ मुहुर्त में स्वास्तिक बनाकर वाशक्षेप डालकर जैन विधि से पूजन किया।

इस मौके पर जैन संत योगरूचिजी म.सा. व श्री तत्वरूचिजी म.सा. एवं अन्य साधु साध्वियों की पावन उपस्थिति में आचार्यद्वय ने दीक्षा के समय दिये जाने वाले रजोहरण को मयूर की आकृति में बनाई नाव में विराजित किया। इस अवसर पर आचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वजी म.सा. ने जैन साधु साध्वियों के प्रतिदिन उपयोग में आने वाले उपकरण जैसे पात्रा (आहार प्राप्त करने का बर्तन), काम्बली (वस्त्र), चोला पट्टा (शरीर के नीचे के भाग का वस्त्र), तरपनी (पानी का बर्तन) एवं रजोहरण सहित सभी उपकरणों के महत्व की जानकारी श्रावक श्राविकाओं को दी तथा जैन धर्म में इन उपकरणों का क्या-क्या महत्व है यह भी बताया। इस अवसर पर आराधना भवन जैन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. सरदारमल धाकड़ सहित दीक्षा महोत्सव के लाभार्थी परिवार भ्ज्ञी उपस्थित थे। दोपहर में संजय उद्यान में मेहंदी की रस्म भी हुई जिसमें दीक्षा महोत्सव में शामिल माता बहनों ने एक दूसरे के हाथों में मेहंदी सजाई।

आज मुमुक्षु का भव्य वरघोड़ा निकलेगा- दीक्षा महोत्सव के तृतीय दिवस 13 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे संजय गांधी उद्यान से मुमुक्षु नमनकुमार का भव्य वरघोड़ा निकलेगा। बैण्ड बाजे, ढोल के साथ मुमुक्षु को भव्य रथ में बिठाकर पूरे नईआबादी क्षेत्र में उनका भव्य बहुमान जुलूस निकाला जायेगा। संजय उद्यान से प्रारंभ होकर यह वरघोड़ा आराधना भवन मंदिर, गुरूद्वारा रोड़ होते हुए बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, महू-नीमच रोड़ होते हुए पुनः संजय उद्यान पहुंचेगा। मार्ग में कई स्थानों पर मुमुक्षु के द्वारा सांसारिक उपयोग में आने वाली कई वस्तुएं लुटाई जायेगी। इस मौके पर जैन श्रीसंघों, संस्थाओं के द्वारा मुमुक्षु का बहुमान भी किया जायेगा।

The post दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत उपकरण वंदनावली का आयोजन हुआ appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/71/feed/ 0
मंदसौर से निकलेगी नेशनल चैंपियन टीममीर रंजन नेगी होंगे मुख्य अतिथि https://swarajyakhabar.com/67/ https://swarajyakhabar.com/67/#respond Fri, 13 Dec 2024 12:52:01 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=67 मन्दसौर। मंदसौर में चल रही 68वीं राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सचिव श्री लोकेंद्र डाबी ने बताया कि फाइनल मैच तथा समापन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी मुख्य अतिथि तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समापन का कार्यक्रम होगा जिसमें फाइनल मैच खेला जावेगा तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जावेगी। […]

The post मंदसौर से निकलेगी नेशनल चैंपियन टीममीर रंजन नेगी होंगे मुख्य अतिथि appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मन्दसौर। मंदसौर में चल रही 68वीं राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सचिव श्री लोकेंद्र डाबी ने बताया कि फाइनल मैच तथा समापन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी मुख्य अतिथि तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समापन का कार्यक्रम होगा जिसमें फाइनल मैच खेला जावेगा तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जावेगी। सेमीफायनल मैच झारखण्ड और मध्यप्रदेश ने जीतकर फायनल में प्रवेश किया। मंदसौर से नेशनल चैंपियन टीम निकलेगी।
ऐसा माना जाता है कि चक दे इंडिया फिल्म में शाहरुख खान द्वारा अभिनीत कबीर सिंह का किरदार मीर रंजन नेगी के जीवन पर आधारित था तथा वे चक दे इंडिया फिल्म के निर्माण से भी जुड़े रहे.

जिला क्रीडा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि कल एस्ट्रोटर्फ मैदान पर दोपहर पूर्व क्वार्टर फाइनल के चार मुकाबले हुए जिनमें झारखंड विरुद्ध महाराष्ट्र में 11-0 से झारखंड, हरियाणा विरुद्ध उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश 3-1 से तथा मध्य प्रदेश विरुद्ध सीबीएसई पानीपत के मैच में मध्य प्रदेश 6-0 से तथा उड़ीसा विरुद्ध तमिलनाडु के मैच में उड़ीसा 5-0 से विजेता रहा.
दोपहर लंच के बाद सेमीफाइनल के दो मैच हुए सेमी फाइनल मैच की रिपोर्टिंग कर रहे प्रचार प्रसार समिति के सदस्य श्री हेमंत सुथार तथा मुकेश जैन ने बताया कि सेमी फाइनल का पहला मैच झारखंड विरुद्ध उत्तर प्रदेश खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने गोल करने के लिए पूरी जान झोंक दी. ऐसी ठंड में भी दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पसीने में तरबतर हो रहे थे, पहले सेमीफाइनल में झारखंड 4-0 से विजय हुआ। दूसरा सेमीफायनल मैच मध्य प्रदेश और उड़ीसा का मैच में उड़ीसा को 1-0 से हराकर मध्य प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची।

मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विक्रम अवॉर्डी अनुया कुलकर्णी, आर्मी एयर डिफेंस के कर्नल ज्योति प्रकाश, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, डीपीसी जगत देव शुक्ला, सहायक संचालक श्री आनंद डावर, ऑब्जर्वर अमित गौतम, सुदीप दास, सुष्मिता दास, राकेश पुरोहित उपस्थित रहे।

मैच में अंपायर तथा स्कोरर का कार्य तरुण नामदेव, शमीउल्ला, शैलेंद्र वर्मा, गोपाल गौतम, निकम, देवेंद्र बाथम, देवेंद्र परमार, मुकेश राठौर ईमानउर रहमान, देवकीनंदन, सौरभ राजपूत, शिवम सोंधिया, राहुल बर्मन ने किया. तथा मैच की कमेंट्री शेख सलीम द्वारा की जा रही थी।

The post मंदसौर से निकलेगी नेशनल चैंपियन टीममीर रंजन नेगी होंगे मुख्य अतिथि appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/67/feed/ 0