News Desk Archives - स्वराज्य खबर https://swarajyakhabar.com/category/newsdesk/ मुख्य संपादक: श्री प्रमोद जैन Thu, 17 Apr 2025 11:28:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 देश से 2026 तक नक्सलवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा- गृहमंत्री श्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच में कें.रि.पु.बल के 86 वे स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल https://swarajyakhabar.com/467/ Thu, 17 Apr 2025 11:28:41 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=467 नीमच : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। इस प्रण को पूरा करने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां जरूरत होती […]

The post देश से 2026 तक नक्सलवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा- गृहमंत्री श्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच में कें.रि.पु.बल के 86 वे स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

नीमच : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। इस प्रण को पूरा करने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां जरूरत होती है, सीआरपीएफ के जवान सदैव उपलब्ध होते है। जब भी देश का स्वर्णिम इतिहास लिखा जाएगा, उसमें सीआरपीएफ के शहीदों के नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखे जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के कर्मियों के अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने सीआरपीएफ बल की आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी गतिविधियाँ, शांति स्थापना के कार्यों में निभाई गई भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां सीआरपीएफ है, वहां चिता करने की कोई बात नहीं है।

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि आज सीआरपीएफ के 3 लाख जवान देश में कानून-व्यवस्था और शांति स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। देश की संसद पर आतंकी हमले और श्रीराम जन्मभूमि पर हमले जैसी मुश्किल समय में कई बार सीआरपीएफ जवानों ने वीरता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि सीमाई क्षेत्रों से लेकर अंदरूनी इलाकों तक देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ के योगदान को कोई भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा सीआरपीएफ कर्मियों को आयुष्मान कार्ड और आवास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सीआरपीएफ में अब महिला कर्मियों की भर्ती हो रही है। उनके लिये भी आवास सुविधा विकसित की जा रही है। सीआरपीएफ को आधुनिक बनाए रखने के लिये केन्द्र सरकार की ओर से उत्कृष्ट सुविधा प्रदान की जा रही है। सीआरपीएफ को 2708 वीरता पदक प्राप्त हुए हैं, जो विलक्षण हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर सहित जिले के तीनों विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस की परेड़ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि

शाह ने भव्य परेड़ का निरीक्षण कर, परेड की सलामी ली।

 

जहां सी. आर.पी.एफ. है, वहां चिंता की कोई बात नहीं

 

गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के कार्मिकों के अदम्य साहस एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने बल की आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों, शांति स्थापना के कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों में निभाई गई भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा, “जहां सी. आर.पी.एफ. है, वहां चिंता की कोई बात नहीं।” गृहमंत्री शाह ने कहा, कि सीआरपीएफ को देश ही नहीं, पूरी दुनिया के सबसे बड़ा अर्द्ध सैनिक बल का गौरव हांसिल है।

मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री शाह का स्वागत सी. आर. पी. एफ. के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया और अपने स्वागत उदबोधन में उन्होने सीआरपीएफ की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रारंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रुप सेंटर परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने परेड की सलामी ली, जिसमें सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि शाह ने वीरता पदकों के लिए चयनित जवानों को सम्मानित किया तथा सराहनीय व विशिष्ट सेवा के लिए अन्य कर्मियों को भी पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में कोबरा, आरएएफ, वैली क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी विशेष इकाइयों द्वारा प्रभावशाली प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया।

गौरतलब है कि 86वीं सीआरपीएफ दिवस परेड इस वर्ष 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के अन्तर्गत आयोजित की गई। सामान्यतः सीआरपीएफ दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 1950 में इसी दिन भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को ध्वज प्रदान किया था। इस वर्ष नीमच में आयोजन का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यहीं 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन के दौरान ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना हुई थी। स्वतंत्रता के बाद, 28 दिसंबर 1949 को सरदार पटेल ने इसे “केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)” नाम दिया। आज सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ है- हर चुनौतीपूर्ण मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में डटे रहकर, ‘सेवा और निष्ठा” के अपने मूलमंत्र को चरितार्थ कर रहा है।

 

गृह मंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा नीमच में सीआरपीएफ की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन

 

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह की परेड के पश्चात मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सीआरपीएफ नीमच के परिसर में “राष्ट्र सेवा में समर्पित के.रि.पु.बल. के विभिन्न आयाम चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर के.रि.पु.बल. के महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रतापसिह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कें. रि. पु. बल की स्थापना से लगाकर, अब तक बल द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं विभिन्न गतिविधियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा विधायक मनासा अनिरुद्ध मारू नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, सीआरपीएफ के एडीजी अमित कुमार, आयुक्त उज्जैन संजय गुप्ता एडीजीपी उज्जैन उमेश जोगा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, डीआईजी रतलाम मनोज कुमार सिंह एसपी अंकित जायसवाल सहित प्रशासनिक एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

The post देश से 2026 तक नक्सलवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा- गृहमंत्री श्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच में कें.रि.पु.बल के 86 वे स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने नीमच पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह https://swarajyakhabar.com/459/ Wed, 16 Apr 2025 18:36:38 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=459 नीमच : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित सीआरपीएफ दिवस परेड में शामिल होने के लिए बुधवार रात नीमच पहुंचे। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह के आतिथ्य में परेड का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के […]

The post सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने नीमच पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

नीमच : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित सीआरपीएफ दिवस परेड में शामिल होने के लिए बुधवार रात नीमच पहुंचे। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह के आतिथ्य में परेड का आयोजन किया जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार रात नीमच पहुंचे। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, संसद सुधीर गुप्ता सहित नीमच जिले के विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया। सीआरपीएफ दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित की जा रही है।

सीआरपीएफ की जननी है नीमच की भूमि

नीमच का ऐतिहासिक मूल्य भी इस अवसर पर विशेष महत्व रखता है। यहीं 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के पश्चात 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने “सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)” नाम दिया। सीआरपीएफ ने देश की रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है। आज यह विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है।

15 अप्रैल को हुआ था महानिदेशक परेड का आयोजन

मुख्य समारोह से पूर्व 15 अप्रैल को महानिदेशक परेड आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया था।

CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किए जाएंगे

17 अप्रैल को होने वाले भव्य समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी। इसके बाद गृहमंत्री वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को gallantry medals प्रदान करेंगे। CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किए जाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह वीर बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि

गृहमंत्री ‘शहीद स्थल’ पर बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसके उपरांत शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ वार्तालाप करेंगे।

सीआरपीएफ नीमच में आयोजित की जा रही विविध गतिविधियों

सीआरपीएफ के नीमच परिसर में वर्तमान में केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (CTC), रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र (RTC), ग्रुप केंद्र, रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल, प्रथम बटालियन एवं 4 सिगनल बटालियन कार्यरत हैं, जहां प्रशिक्षण से लेकर प्रशासनिक और परिचालन कार्यों तक, विविध गतिविधियां संचालित होती हैं।

The post सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने नीमच पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
अपनी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ भारत एवं डिजिटल भारत के संकल्प में योगदान दे रहा है HACL https://swarajyakhabar.com/450/ Wed, 16 Apr 2025 17:59:23 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=450 नीमच: लक्ष्मी नारायण पाण्डेय मेडिकल कॉलेज रतलाम के गाईनिकोलॉजी विभाग में माननीय अधिष्ठता डॉ.अनिता मूथा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक सफल CME का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसका विषय “वूमन हेल्थ विथ फोकस ऑन हार्मोनल एंड सिरोलॉजिकल टेस्टिंग एंड दियर रोल इन डिज़ीज डाग्नोस्टिक” था। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विभागाध्यक्ष […]

The post अपनी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ भारत एवं डिजिटल भारत के संकल्प में योगदान दे रहा है HACL appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
नीमच: लक्ष्मी नारायण पाण्डेय मेडिकल कॉलेज रतलाम के गाईनिकोलॉजी विभाग में माननीय अधिष्ठता डॉ.अनिता मूथा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक सफल CME का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसका विषय “वूमन हेल्थ विथ फोकस ऑन हार्मोनल एंड सिरोलॉजिकल टेस्टिंग एंड दियर रोल इन डिज़ीज डाग्नोस्टिक” था। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा गुप्ता जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. रेखा गुप्ता ने HACL की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि HACL के प्रयासों से जांचों पर अस्पताल की विश्वसनीयता बढ़ी है। साथ ही आपात स्थिति में मरीजों के लिए उच्च जांच की सुविधाएं भी HACL के सहयोग से अब अस्पतालों में उपलब्ध हैं। कम समय में हर प्रकार की जांचे उपलब्ध है जिससे मरीजों को तत्काल उपचार संभव हो रहा है।उन्होंने बताया कि जब से जाँच की जिम्मेदारी HACL द्वारा ली गयी है तब से मरीजों को अनवरत लाभ मिल रहा है और चिकित्सकों को मरीजों के इलाज में सहायता मिल रही है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जांचों की संख्या बढ़ने से मरीजों की सभी जाँचें मेडिकल कॉलेज में ही हो रहीं हैं जिससे उनको दौड़ – भाग नहीं करनी पड़ रही और साथ ही उनकी डिजिटल रिपोर्ट उनके मोबाइल फ़ोन पर ही उपलब्ध हो जा रही है। HACL आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल भारत के संकल्प में भी अपना योगदान दे रहा है।

तत्पश्चात उन्होंने बताया कि यह सुविधा पहली बार मध्य प्रदेश में HACL के द्वारा लाई गई है, जाँचों की गुणवत्ता में भी काफी सुधार आया है जिससे अस्पताल के चिकित्सकों का लैब पर विश्वास बढ़ा है।

इस CME के दूसरे चरण में चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि लैब में उपस्थित मशीनें USFDA द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और यह विश्व का सबसे उच्चतम मानक है तथा जाँच के सभी मानकों पर उत्तम है। पहले की अपेक्षा अब मात्र 3 घंटे में ही रिपोर्ट मिल जा रही है जो कि मरीज और चिकित्सक दोनों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया की डिजिटलाइजेशन और बारकोडिंग की वजह से किसी भी तरह की चूक और गड़बड़ी होने की संभावना खत्म हो चुकी है और HACL द्वारा प्रदान की गई यह सुविधा प्रशंसनीय है।

तदोपरांत अन्य चिकित्सकों ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया और साथ में यह भी बताया कि किस उम्र में महिलाओं के लिए कौन – कौन सी जाँचें आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने जैनेटिक डिज़ीज पर भी चर्चा की और महिलाओं में होने वाली बीमारियों के रोकथाम व जाँचों के बारे में भी बताया।

CME के अंत में एक ओपन टॉक भी रखा गया जिसमें सभी चिकित्सकों व PG छात्रों ने महिला स्वास्थ्य को लेकर संवाद के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान किया गया।

The post अपनी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ भारत एवं डिजिटल भारत के संकल्प में योगदान दे रहा है HACL appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में एक में आरोपी पिपलियामंडी से गिरफ्तार https://swarajyakhabar.com/444/ Wed, 05 Mar 2025 18:41:46 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=444   मंदसौर : गत शुक्रवार को निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल नाके पर पैसों के विवाद को लेकर हुई तोड़फोड़ व हमले के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हमलावर एक और आरोपी को पिपलियामंडी से गिरफ्तार कर लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शुक्रवार की शाम निंबाहेड़ा […]

The post धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में एक में आरोपी पिपलियामंडी से गिरफ्तार appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
 

मंदसौर : गत शुक्रवार को निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल नाके पर पैसों के विवाद को लेकर हुई तोड़फोड़ व हमले के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हमलावर एक और आरोपी को पिपलियामंडी से गिरफ्तार कर लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शुक्रवार की शाम निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने पैसों के विवाद को लेकर कर्मचारियों पर सरियों व लाठियों से हमला किया तथा केबिन, सर्वर रूम में तोड़फोड़ की। टोल कर्मी कमलसिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। एएसपी सरितासिंह व डीएसपी निंबाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा रामसुमेर मीणा को जांच सौंपी गई।

पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी दिनेश माली पुत्र कन्हैयालाल माली निवासी इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा एवं संजय माली उर्फ सन्जू बाबा पुत्र गोपाल माली निवासी नया बाजार निम्बाहेडा को 02 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा शेष वांछित आरोपियों की धरपकड हेतू थाना स्तर पर टीम का गठन कर तलाश की गई। तलाशी कर मामले में एमपी के मंदसौर जिले के प्रताप कॉलोनी पिपलियामण्डी निवासी 30 वर्षीय शैलेन्द्र माली पुत्र भॅवरलाल माली को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय मे पेश किया जहा से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।

The post धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में एक में आरोपी पिपलियामंडी से गिरफ्तार appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
एसआई ने अभिभाषक से कहा ये तेरी कोर्ट नही मेरा थाना है निकल यहाँ से, अभिभाषक संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन https://swarajyakhabar.com/437/ Wed, 05 Mar 2025 18:33:19 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=437 मंदसौर : मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ एसआई पर अभिभाषक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा। नारायणगढ अभिभाषक संघ ने एसपी अभिषेक आनंद के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को सौंपकर एसआई संजय प्रतापसिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बता दे कि एसआई का पूर्व में कई विवादों से नाता रहा है, […]

The post एसआई ने अभिभाषक से कहा ये तेरी कोर्ट नही मेरा थाना है निकल यहाँ से, अभिभाषक संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर : मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ एसआई पर अभिभाषक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा। नारायणगढ अभिभाषक संघ ने एसपी अभिषेक आनंद के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को सौंपकर एसआई संजय प्रतापसिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बता दे कि एसआई का पूर्व में कई विवादों से नाता रहा है, लेकिन अधिकारियों व नेताओं का वरदहस्त मिलने के कारण कई सालों से जिले में टिके हुए है व इन पर कार्रवाई नही हो पाई है।

अभिभाषक संघ ने एसडीओपी को दिए ज्ञापन में लिखा कि अभिभाषक धीरज पिता रामलाल मालेचा, 26 फरवरी को मल्हारगढ थाने में अपने पक्षकार आदित्य के पिता वीरेंद्रसिंह के बुलाने पर प्रकरण की जानकारी लेने गये थे। इस दौरान थाने में पदस्थ एसआई संजयप्रताप सिंह ने पक्षकार आदित्यसिंह से मिलने  से मना कर दिया।  अभिभाषक ने जब अपना परिचय दिया तो एसआई संजय प्रतापसिंह ने कहा की ये तेरी कोर्ट नही, मेरा थाना है व जातिसूचक शब्दो से गाली-गलौच की व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी । उक्त घटना की रिपोर्ट करना चाही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लेने से मना कर दिया व कहा कि तुम्हे जो करना है जो कर लेना। अभिभाषक संघ ने कहा कि एसआई संजय प्रतापसिंह  का संघ के सदस्य धीरज मालेचा के साथ किया गया कृत्य निंदनीय है, उपनिरीक्षक ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, जिससे पूरे अभिभाषक संघ की गरिमा को ठेस पहुँची है, एसआई का व्यवहार अभिभाषक के प्रति काफी अपमानजनक है।  संघ ने एसआई पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने में अभिभाषक संघ के सुमतीलाल जैन, नाथूलाल यादव, अरविंद  पाटीदार, विनोद गुर्जर, विजयकुमार बसेर, अखिलेश  कौशिक, बनवारीलाल शर्मा, अजय  राणावत, पुष्पेंद्रसिंह, धीरज दशोरा, राजकुमार माली, दिलीप  यादव, कमल  चौधरी, प्रदीप कुमार उपाध्याय, ललित  गुर्जर, महेश  दांगी, लखन  मालवीय, कैलाश चौधरी, राहुल चौधरी, धीरज मलिक आदि उपस्थित थे।

आरोप गलत है, कुछ नही बोला –

एसआई संजयप्रतापसिंह कहना है अभिभाषक के आरोप गलत है, मेने कुछ नही बोला। वे थाने पर पक्षकार से मिलने आये थे। इस दौरान वे अपने पक्षकार से न मिलते हुए हम किसी मामले में ब्लैकमेलिंग के आरोपी को लाये थे उससे बात करने लगे, हमने आरोपी से बातचीत करने के लिए मना किया तो झूँठा आरोप लगा दिया।

The post एसआई ने अभिभाषक से कहा ये तेरी कोर्ट नही मेरा थाना है निकल यहाँ से, अभिभाषक संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
डाइट परिसर में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित https://swarajyakhabar.com/431/ Fri, 28 Feb 2025 09:47:11 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=431 मंदसौर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर के डीन डॉ.शशि गांधी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ.नेकी मिनारे (सह- प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग) ने दस्तक अभियान और एनीमिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी […]

The post डाइट परिसर में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर के डीन डॉ.शशि गांधी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में डॉ.नेकी मिनारे (सह- प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग) ने दस्तक अभियान और एनीमिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। डॉ. दीपक मकवाना (सहायक प्राध्यापक, मेडिसिन विभाग) ने टीबी मुक्त भारत अभियान, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला।
मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ. निशांत पटेल (सहायक प्राध्यापक, मानसिक रोग विभाग) ने बढ़ती मानसिक समस्याओं,उनके रोकथाम के उपायों और बच्चों में होने वाली मानसिक विकृतियों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर और डॉ. प्रमोद सेठिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 100 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की।
डीन डॉ. शशि गांधी ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, जिससे चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियाँ दी जा सकें और समाज को स्वस्थ बनाया जा सके।

The post डाइट परिसर में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
बस की टक्कर से मोपेड सवार सगे वृद्ध भाइयों की मौत https://swarajyakhabar.com/415/ Thu, 27 Feb 2025 17:57:58 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=415 मंदसौर:सड़क हादसे में बाइक सवार सगे वृद्ध भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे करीब चिल्लोद पिपलिया के निकट गर्रावद फंटे पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीवीएस मोपेड पर सवार होकर जा रहे बूढ़ा निवासी सगे भाई भगतराम व लालूराम पिता धन्नालाल मालवीय को हिंगलाज बस के ड्राइवर ने सामने से […]

The post बस की टक्कर से मोपेड सवार सगे वृद्ध भाइयों की मौत appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर:सड़क हादसे में बाइक सवार सगे वृद्ध भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे करीब चिल्लोद पिपलिया के निकट गर्रावद फंटे पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीवीएस मोपेड पर सवार होकर जा रहे बूढ़ा निवासी सगे भाई भगतराम व लालूराम पिता धन्नालाल मालवीय को हिंगलाज बस के ड्राइवर ने सामने से टक्कर मार दी। गंभीर दोनों घायलों को बूढ़ा सरकारी अस्पताल ले गए। जिन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पुलिस के अनुसार दोनों भाई रोड पर साइड में खड़े थे,इसी दौरान बस ड्राइवर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाई आक्याबिका मोसर में शामिल होने जा रहे थे।
नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। बूढ़ा चौकी पुलिस ने बस जप्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज केस दर्ज किया।

The post बस की टक्कर से मोपेड सवार सगे वृद्ध भाइयों की मौत appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मां ने प्रेमी संग भागकर बेटे का करवाया खतना, कोर्ट ने सुनाई 10 – 10 साल की सजा https://swarajyakhabar.com/407/ Thu, 20 Feb 2025 17:02:35 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=407 रतलाम से जुड़े एक मामले के इंदौर कोर्ट ने बाड़मेर के व्यापारी की पत्नी उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज बनवाकर व्यापारी के बेटे का 4 वर्ष की उम्र में धर्मांतरण करवाने और उसका खतना करवाने के मामले में महिला उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज तैयार करवाने वाले को 10- 10 वर्ष की सश्रम कारावास की […]

The post मां ने प्रेमी संग भागकर बेटे का करवाया खतना, कोर्ट ने सुनाई 10 – 10 साल की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

रतलाम से जुड़े एक मामले के इंदौर कोर्ट ने बाड़मेर के व्यापारी की पत्नी उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज बनवाकर व्यापारी के बेटे का 4 वर्ष की उम्र में धर्मांतरण करवाने और उसका खतना करवाने के मामले में महिला उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज तैयार करवाने वाले को 10- 10 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा और 5- 5 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

ये है मामला

बाड़मेर निवासी महेश नाहटा की शादी जून 2014 में शाजापुर की प्रार्थना शिवहरे से हुई। उन्हें 2015 में बेटा हुआ। महेश अपनी पत्नी प्रार्थना एवं 4 साल के बेटे के साथ 25 फरवरी 2018 को एक सगाई के कार्यक्रम में शाजापुर आया था। यहां सगाई का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उसकी पत्नी प्रार्थना एवं 4 साल का बेटा रतलाम में सालाखेड़ी के समीप बस से लापता हो गए। व्यापारी महेश द्वारा दोनों की गुमशुदगी रतलाम थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस को जांच में पता चला पत्नी इंदौर के रहने वाले इलियास कुरैशी के साथ गई है। पुलिस ने इलियास को रतलाम से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने इलियास को जेल जेल भेज दिया। प्रार्थना बेटे को लेकर शाजापुर अपने माता – पिता के घर चली गई। कुछ समय बाद इलियास जेल से छूट गया और प्रार्थना से संपर्क कर उसे अपने पास बुला लिया। महेश ने बेटे की कस्टडी के लिए शाजापुर कोर्ट में आवेदन दिया, लेकिन
पुलिस को उनका पता नहीं मिला, इस कारण वारंट तामील नहीं हो पाया। इसी दौरान मालूम हुआ कि पत्नी इंदौर में खजराना की रजा कॉलोनी में इलियास के साथ रह रही है। इलियास ने खुद को बच्चे का पिता बताकर उसका नाम और जन्म प्रमाण पत्र बदलवा दिए। बच्चे का खतना कराया और जबरन मदरसे में एडमिशन करा दिया। महेश ने जुलाई 2023 में खजराना थाने में केस दर्ज कराया।
महेश ने पुलिस को बताया कि इलियास ने मुझे मोबाइल पर कॉल किया तथा धमकी देते हुए कहा कि पत्नी और बेटे को सही सलामत चाहते हो तो पांच लाख रुपए दे दो और दोनों को ले जाओ। मैंने डेढ़ लाख रुपए देने की बात कही तो इलियास तैयार भी हो गया। उसके बाद उसने मुझे कोई कॉल नहीं किया। पुलिस ने 15 जुलाई को इलियास को गिरफ्तार किया। 20 जुलाई 2023 को कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी पिता को सौंप दी।
इलियास की गिरफ्तारी के बाद मामले में इंदौर कोर्ट ने 4 साल के बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन और खतना कराने के केस में बुधवार को फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने पीड़ित बच्चे की मां प्रार्थना प्रेमी इलियास और नकली दस्तावेज तैयार करने वाले जफर को धारा 467 एवं 471 में 10-10 साल का सश्रम कारावास और 5-5 हजार रुपए का जुमार्ना, धारा 5 धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 में 7-7 साल का सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए का जुर्माना जबकि धारा 420 और 468 में 5-5 साल का सश्रम कारावास और 5-5 हजार रुपए के जुमाने की सजा सुनाई है।

The post मां ने प्रेमी संग भागकर बेटे का करवाया खतना, कोर्ट ने सुनाई 10 – 10 साल की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
दलौदा की सरपंच दुर्गा केथवास को पद से हटाने के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई अंतरिम रोक https://swarajyakhabar.com/401/ Thu, 20 Feb 2025 16:58:58 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=401 मंदसौर : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने सरपंच दुर्गा अनिल केथवास को बड़ी राहत देते हुए उनके पद से हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने प्राथमिक सुनवाई के बाद आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक हटाने के आदेशों का संचालन न किया जाए। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन […]

The post दलौदा की सरपंच दुर्गा केथवास को पद से हटाने के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई अंतरिम रोक appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने सरपंच दुर्गा अनिल केथवास को बड़ी राहत देते हुए उनके पद से हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने प्राथमिक सुनवाई के बाद आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक हटाने के आदेशों का संचालन न किया जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन और अधिवक्ता सुश्री नंदिनी शर्मा ने याचिकाकर्ता की ओर से पक्ष रखा, जबकि महाधिवक्ता की ओर से भुवन देशमुख उपस्थित रहे। न्यायालय ने पाया कि याचिकाकर्ता, जो ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी, मंदसौर के सरपंच हैं, को बिना उचित जांच और साक्ष्य पेश करने का अवसर दिए बिना हटाया गया है।
कोर्ट ने इस मामले में प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, आयुक्त को याचिकाकर्ता की अपील पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च 2025 से प्रारंभ होने वाले सप्ताह में होगी।

ये है मामला

मंदसौर जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी की सरपंच श्रीमती दुर्गा अनिल कैथवास को जांच में आर्थिक अनियमितता के चलते दोषी पाए जाने पर पदमुक्त करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज किये जाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ राजेश कुमार जैन 29 नवंबर 2024 को जारी किये थे।
जुलाई 24 में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा केथवास के खिलाफ जांच जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से करवाई गई थी। जांच में विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी, नकदी लेनदेन में हिसाब नहीं पाया जाना, सड़क एवं सी सी नाला निर्माण, ट्रेक्टर क्रय में गड़बड़ी सहित अन्य मामलों में अनियमितता पाई गई थी ।

The post दलौदा की सरपंच दुर्गा केथवास को पद से हटाने के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई अंतरिम रोक appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
जिला चिकित्सालय में पहली बार पायलॉनिडल साइनस बीमारी से ग्रसित महिला का किया गया सफल ऑपरेशन https://swarajyakhabar.com/392/ Tue, 18 Feb 2025 19:15:27 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=392 मंदसौर : शहर में जब से मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है तब से मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन किए जा रहे है। मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की टिम ने पायलॉनिडल साइनस से ग्रसित महिला का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया। मंदसौर के सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा […]

The post जिला चिकित्सालय में पहली बार पायलॉनिडल साइनस बीमारी से ग्रसित महिला का किया गया सफल ऑपरेशन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर : शहर में जब से मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है तब से मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन किए जा रहे है। मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की टिम ने पायलॉनिडल साइनस से ग्रसित महिला का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया।
मंदसौर के सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के संबंधित इन्दिरा गांधी चिकित्सालय में अधिष्ठाता डॉ शशि गांधी तथा सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के इतिहास में पहली बार एक जटिल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी, सर्जरी विभाग द्वारा की गई।
डॉक्टर डी के शर्मा ने बताया कि 25 वर्षीय महिला पायलॉनिडल साइनस नाम की बीमारी से 1 वर्ष से परेशान थी। कई जगह इलाज करवाने के बाद बीमारी मै कोई राहत न पाते हुए मरीज ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंधित इंदिरा गांधी चिकित्सालय के डॉक्टरों से परामर्श लिया। डॉक्टरों ने जांच उपरांत महिला को ऑपरेशन की सलाह दी।
डॉक्टर शर्मा ने बताया कि लिंबर्ग फ्लैप रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी के लिए काफी सारे सामान की आवश्यकता होती है जिसकी व्यवस्था सर्जरी विभाग द्वारा की गई। जिसके बाद महिला का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है।
इस जटिल ऑपरेशन को डॉ ईशांत कुमार चौरसिया सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डॉ सिद्धार्थ शिंदे सर्जिकल स्पेशलिस्ट, डॉ अजय पाटीदार सहायक प्राध्यापक एवं बेहोशी विभाग के स्पेशलिस्ट डॉ डीके पिपल एवं डॉ पीसी आर्य की टिम ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
सिविल सर्जन डॉक्टर डी के शर्मा ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन मै प्राइवेट अस्पतालों में एक से डेढ़ लाख का खर्चा आता है, परंतु इस मरीज का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में निशुल्क हो गया।

The post जिला चिकित्सालय में पहली बार पायलॉनिडल साइनस बीमारी से ग्रसित महिला का किया गया सफल ऑपरेशन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>