स्वराज्य खबर https://swarajyakhabar.com/ मुख्य संपादक: श्री प्रमोद जैन Wed, 05 Mar 2025 18:44:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में एक में आरोपी पिपलियामंडी से गिरफ्तार https://swarajyakhabar.com/444/ Wed, 05 Mar 2025 18:41:46 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=444   मंदसौर : गत शुक्रवार को निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल नाके पर पैसों के विवाद को लेकर हुई तोड़फोड़ व हमले के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हमलावर एक और आरोपी को पिपलियामंडी से गिरफ्तार कर लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शुक्रवार की शाम निंबाहेड़ा […]

The post धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में एक में आरोपी पिपलियामंडी से गिरफ्तार appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
 

मंदसौर : गत शुक्रवार को निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल नाके पर पैसों के विवाद को लेकर हुई तोड़फोड़ व हमले के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हमलावर एक और आरोपी को पिपलियामंडी से गिरफ्तार कर लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शुक्रवार की शाम निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने पैसों के विवाद को लेकर कर्मचारियों पर सरियों व लाठियों से हमला किया तथा केबिन, सर्वर रूम में तोड़फोड़ की। टोल कर्मी कमलसिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। एएसपी सरितासिंह व डीएसपी निंबाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा रामसुमेर मीणा को जांच सौंपी गई।

पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी दिनेश माली पुत्र कन्हैयालाल माली निवासी इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा एवं संजय माली उर्फ सन्जू बाबा पुत्र गोपाल माली निवासी नया बाजार निम्बाहेडा को 02 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा शेष वांछित आरोपियों की धरपकड हेतू थाना स्तर पर टीम का गठन कर तलाश की गई। तलाशी कर मामले में एमपी के मंदसौर जिले के प्रताप कॉलोनी पिपलियामण्डी निवासी 30 वर्षीय शैलेन्द्र माली पुत्र भॅवरलाल माली को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय मे पेश किया जहा से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।

The post धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में एक में आरोपी पिपलियामंडी से गिरफ्तार appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
एसआई ने अभिभाषक से कहा ये तेरी कोर्ट नही मेरा थाना है निकल यहाँ से, अभिभाषक संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन https://swarajyakhabar.com/437/ Wed, 05 Mar 2025 18:33:19 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=437 मंदसौर : मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ एसआई पर अभिभाषक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा। नारायणगढ अभिभाषक संघ ने एसपी अभिषेक आनंद के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को सौंपकर एसआई संजय प्रतापसिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बता दे कि एसआई का पूर्व में कई विवादों से नाता रहा है, […]

The post एसआई ने अभिभाषक से कहा ये तेरी कोर्ट नही मेरा थाना है निकल यहाँ से, अभिभाषक संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर : मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ एसआई पर अभिभाषक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा। नारायणगढ अभिभाषक संघ ने एसपी अभिषेक आनंद के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को सौंपकर एसआई संजय प्रतापसिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बता दे कि एसआई का पूर्व में कई विवादों से नाता रहा है, लेकिन अधिकारियों व नेताओं का वरदहस्त मिलने के कारण कई सालों से जिले में टिके हुए है व इन पर कार्रवाई नही हो पाई है।

अभिभाषक संघ ने एसडीओपी को दिए ज्ञापन में लिखा कि अभिभाषक धीरज पिता रामलाल मालेचा, 26 फरवरी को मल्हारगढ थाने में अपने पक्षकार आदित्य के पिता वीरेंद्रसिंह के बुलाने पर प्रकरण की जानकारी लेने गये थे। इस दौरान थाने में पदस्थ एसआई संजयप्रताप सिंह ने पक्षकार आदित्यसिंह से मिलने  से मना कर दिया।  अभिभाषक ने जब अपना परिचय दिया तो एसआई संजय प्रतापसिंह ने कहा की ये तेरी कोर्ट नही, मेरा थाना है व जातिसूचक शब्दो से गाली-गलौच की व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी । उक्त घटना की रिपोर्ट करना चाही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लेने से मना कर दिया व कहा कि तुम्हे जो करना है जो कर लेना। अभिभाषक संघ ने कहा कि एसआई संजय प्रतापसिंह  का संघ के सदस्य धीरज मालेचा के साथ किया गया कृत्य निंदनीय है, उपनिरीक्षक ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, जिससे पूरे अभिभाषक संघ की गरिमा को ठेस पहुँची है, एसआई का व्यवहार अभिभाषक के प्रति काफी अपमानजनक है।  संघ ने एसआई पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने में अभिभाषक संघ के सुमतीलाल जैन, नाथूलाल यादव, अरविंद  पाटीदार, विनोद गुर्जर, विजयकुमार बसेर, अखिलेश  कौशिक, बनवारीलाल शर्मा, अजय  राणावत, पुष्पेंद्रसिंह, धीरज दशोरा, राजकुमार माली, दिलीप  यादव, कमल  चौधरी, प्रदीप कुमार उपाध्याय, ललित  गुर्जर, महेश  दांगी, लखन  मालवीय, कैलाश चौधरी, राहुल चौधरी, धीरज मलिक आदि उपस्थित थे।

आरोप गलत है, कुछ नही बोला –

एसआई संजयप्रतापसिंह कहना है अभिभाषक के आरोप गलत है, मेने कुछ नही बोला। वे थाने पर पक्षकार से मिलने आये थे। इस दौरान वे अपने पक्षकार से न मिलते हुए हम किसी मामले में ब्लैकमेलिंग के आरोपी को लाये थे उससे बात करने लगे, हमने आरोपी से बातचीत करने के लिए मना किया तो झूँठा आरोप लगा दिया।

The post एसआई ने अभिभाषक से कहा ये तेरी कोर्ट नही मेरा थाना है निकल यहाँ से, अभिभाषक संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
डाइट परिसर में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित https://swarajyakhabar.com/431/ Fri, 28 Feb 2025 09:47:11 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=431 मंदसौर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर के डीन डॉ.शशि गांधी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ.नेकी मिनारे (सह- प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग) ने दस्तक अभियान और एनीमिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी […]

The post डाइट परिसर में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर के डीन डॉ.शशि गांधी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में डॉ.नेकी मिनारे (सह- प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग) ने दस्तक अभियान और एनीमिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। डॉ. दीपक मकवाना (सहायक प्राध्यापक, मेडिसिन विभाग) ने टीबी मुक्त भारत अभियान, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला।
मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ. निशांत पटेल (सहायक प्राध्यापक, मानसिक रोग विभाग) ने बढ़ती मानसिक समस्याओं,उनके रोकथाम के उपायों और बच्चों में होने वाली मानसिक विकृतियों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर और डॉ. प्रमोद सेठिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 100 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की।
डीन डॉ. शशि गांधी ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, जिससे चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियाँ दी जा सकें और समाज को स्वस्थ बनाया जा सके।

The post डाइट परिसर में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
बस की टक्कर से मोपेड सवार सगे वृद्ध भाइयों की मौत https://swarajyakhabar.com/415/ Thu, 27 Feb 2025 17:57:58 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=415 मंदसौर:सड़क हादसे में बाइक सवार सगे वृद्ध भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे करीब चिल्लोद पिपलिया के निकट गर्रावद फंटे पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीवीएस मोपेड पर सवार होकर जा रहे बूढ़ा निवासी सगे भाई भगतराम व लालूराम पिता धन्नालाल मालवीय को हिंगलाज बस के ड्राइवर ने सामने से […]

The post बस की टक्कर से मोपेड सवार सगे वृद्ध भाइयों की मौत appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर:सड़क हादसे में बाइक सवार सगे वृद्ध भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे करीब चिल्लोद पिपलिया के निकट गर्रावद फंटे पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीवीएस मोपेड पर सवार होकर जा रहे बूढ़ा निवासी सगे भाई भगतराम व लालूराम पिता धन्नालाल मालवीय को हिंगलाज बस के ड्राइवर ने सामने से टक्कर मार दी। गंभीर दोनों घायलों को बूढ़ा सरकारी अस्पताल ले गए। जिन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पुलिस के अनुसार दोनों भाई रोड पर साइड में खड़े थे,इसी दौरान बस ड्राइवर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाई आक्याबिका मोसर में शामिल होने जा रहे थे।
नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। बूढ़ा चौकी पुलिस ने बस जप्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज केस दर्ज किया।

The post बस की टक्कर से मोपेड सवार सगे वृद्ध भाइयों की मौत appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मां ने प्रेमी संग भागकर बेटे का करवाया खतना, कोर्ट ने सुनाई 10 – 10 साल की सजा https://swarajyakhabar.com/407/ Thu, 20 Feb 2025 17:02:35 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=407 रतलाम से जुड़े एक मामले के इंदौर कोर्ट ने बाड़मेर के व्यापारी की पत्नी उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज बनवाकर व्यापारी के बेटे का 4 वर्ष की उम्र में धर्मांतरण करवाने और उसका खतना करवाने के मामले में महिला उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज तैयार करवाने वाले को 10- 10 वर्ष की सश्रम कारावास की […]

The post मां ने प्रेमी संग भागकर बेटे का करवाया खतना, कोर्ट ने सुनाई 10 – 10 साल की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

रतलाम से जुड़े एक मामले के इंदौर कोर्ट ने बाड़मेर के व्यापारी की पत्नी उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज बनवाकर व्यापारी के बेटे का 4 वर्ष की उम्र में धर्मांतरण करवाने और उसका खतना करवाने के मामले में महिला उसके प्रेमी और नकली दस्तावेज तैयार करवाने वाले को 10- 10 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा और 5- 5 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

ये है मामला

बाड़मेर निवासी महेश नाहटा की शादी जून 2014 में शाजापुर की प्रार्थना शिवहरे से हुई। उन्हें 2015 में बेटा हुआ। महेश अपनी पत्नी प्रार्थना एवं 4 साल के बेटे के साथ 25 फरवरी 2018 को एक सगाई के कार्यक्रम में शाजापुर आया था। यहां सगाई का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उसकी पत्नी प्रार्थना एवं 4 साल का बेटा रतलाम में सालाखेड़ी के समीप बस से लापता हो गए। व्यापारी महेश द्वारा दोनों की गुमशुदगी रतलाम थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस को जांच में पता चला पत्नी इंदौर के रहने वाले इलियास कुरैशी के साथ गई है। पुलिस ने इलियास को रतलाम से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने इलियास को जेल जेल भेज दिया। प्रार्थना बेटे को लेकर शाजापुर अपने माता – पिता के घर चली गई। कुछ समय बाद इलियास जेल से छूट गया और प्रार्थना से संपर्क कर उसे अपने पास बुला लिया। महेश ने बेटे की कस्टडी के लिए शाजापुर कोर्ट में आवेदन दिया, लेकिन
पुलिस को उनका पता नहीं मिला, इस कारण वारंट तामील नहीं हो पाया। इसी दौरान मालूम हुआ कि पत्नी इंदौर में खजराना की रजा कॉलोनी में इलियास के साथ रह रही है। इलियास ने खुद को बच्चे का पिता बताकर उसका नाम और जन्म प्रमाण पत्र बदलवा दिए। बच्चे का खतना कराया और जबरन मदरसे में एडमिशन करा दिया। महेश ने जुलाई 2023 में खजराना थाने में केस दर्ज कराया।
महेश ने पुलिस को बताया कि इलियास ने मुझे मोबाइल पर कॉल किया तथा धमकी देते हुए कहा कि पत्नी और बेटे को सही सलामत चाहते हो तो पांच लाख रुपए दे दो और दोनों को ले जाओ। मैंने डेढ़ लाख रुपए देने की बात कही तो इलियास तैयार भी हो गया। उसके बाद उसने मुझे कोई कॉल नहीं किया। पुलिस ने 15 जुलाई को इलियास को गिरफ्तार किया। 20 जुलाई 2023 को कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी पिता को सौंप दी।
इलियास की गिरफ्तारी के बाद मामले में इंदौर कोर्ट ने 4 साल के बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन और खतना कराने के केस में बुधवार को फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने पीड़ित बच्चे की मां प्रार्थना प्रेमी इलियास और नकली दस्तावेज तैयार करने वाले जफर को धारा 467 एवं 471 में 10-10 साल का सश्रम कारावास और 5-5 हजार रुपए का जुमार्ना, धारा 5 धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 में 7-7 साल का सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए का जुर्माना जबकि धारा 420 और 468 में 5-5 साल का सश्रम कारावास और 5-5 हजार रुपए के जुमाने की सजा सुनाई है।

The post मां ने प्रेमी संग भागकर बेटे का करवाया खतना, कोर्ट ने सुनाई 10 – 10 साल की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
दलौदा की सरपंच दुर्गा केथवास को पद से हटाने के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई अंतरिम रोक https://swarajyakhabar.com/401/ Thu, 20 Feb 2025 16:58:58 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=401 मंदसौर : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने सरपंच दुर्गा अनिल केथवास को बड़ी राहत देते हुए उनके पद से हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने प्राथमिक सुनवाई के बाद आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक हटाने के आदेशों का संचालन न किया जाए। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन […]

The post दलौदा की सरपंच दुर्गा केथवास को पद से हटाने के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई अंतरिम रोक appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने सरपंच दुर्गा अनिल केथवास को बड़ी राहत देते हुए उनके पद से हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने प्राथमिक सुनवाई के बाद आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक हटाने के आदेशों का संचालन न किया जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन और अधिवक्ता सुश्री नंदिनी शर्मा ने याचिकाकर्ता की ओर से पक्ष रखा, जबकि महाधिवक्ता की ओर से भुवन देशमुख उपस्थित रहे। न्यायालय ने पाया कि याचिकाकर्ता, जो ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी, मंदसौर के सरपंच हैं, को बिना उचित जांच और साक्ष्य पेश करने का अवसर दिए बिना हटाया गया है।
कोर्ट ने इस मामले में प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, आयुक्त को याचिकाकर्ता की अपील पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च 2025 से प्रारंभ होने वाले सप्ताह में होगी।

ये है मामला

मंदसौर जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी की सरपंच श्रीमती दुर्गा अनिल कैथवास को जांच में आर्थिक अनियमितता के चलते दोषी पाए जाने पर पदमुक्त करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज किये जाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ राजेश कुमार जैन 29 नवंबर 2024 को जारी किये थे।
जुलाई 24 में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा केथवास के खिलाफ जांच जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से करवाई गई थी। जांच में विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी, नकदी लेनदेन में हिसाब नहीं पाया जाना, सड़क एवं सी सी नाला निर्माण, ट्रेक्टर क्रय में गड़बड़ी सहित अन्य मामलों में अनियमितता पाई गई थी ।

The post दलौदा की सरपंच दुर्गा केथवास को पद से हटाने के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई अंतरिम रोक appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय के निर्देशों और मंत्रिपरिषद में पारित आदेशों की कर रहे अवहेलना – डॉ सौरभ जैन, आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू https://swarajyakhabar.com/396/ Thu, 20 Feb 2025 08:33:01 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=396 मन्दसौर : म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के करीब 8 मेडिकल ऑफिसर एवं डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। 20 फरवरी से शुरू हुआ यह चरणबद्ध आंदोलन 24 फरवरी को पूर्ण असहयोग आंदोलन में बदल जाएगा। मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न तो मान. हाई […]

The post प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय के निर्देशों और मंत्रिपरिषद में पारित आदेशों की कर रहे अवहेलना – डॉ सौरभ जैन, आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
आंदोलन के पहले दिन काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

मन्दसौर : म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के करीब 8 मेडिकल ऑफिसर एवं डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। 20 फरवरी से शुरू हुआ यह चरणबद्ध आंदोलन 24 फरवरी को पूर्ण असहयोग आंदोलन में बदल जाएगा। मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न तो मान. हाई कोर्ट के निर्देशों का तय समय सीमा निकल जाने के पश्चात भी पालन कर उच्च स्तरीय समिति का पुनर्गठन कर रहे है, न ही पिछली उच्च स्तरीय समिति के निर्णयों के बाद मान. मंत्री परिषद की बैठक में पारित विषयों के 17 महीने निकल जाने के बाद भी मंत्री परिषद के आदेशों की अवहेलना कर विभागीय आदेश निकाल उनका क्रियान्वन कर रहे हैं, और न ही कोलकाता की वीभत्स घटना पश्चात महिला चिकित्सकों के सुरक्षा मानकों हेतु मान. सुप्रीम कोर्ट और नेशनल टास्क फोर्ट के दिशानिर्देशों को लागू कर रहे हैं, आज पुनः मजबूरन विवश होकर प्रदेश के चिकित्सकों को ये आंदोलन करना पड़ रहा है।
यह बात मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) मंदसौर के अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान एमटीए सचिव डॉ ईशांत चौरसिया एवं आईएमए मंदसौर अध्यक्ष डॉ. सुरेश जैन भी उपस्थित थे।
पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष डॉ.सौरभ जैन ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय ,माननीय उच्च न्यायालय,मध्य प्रदेश एवं मुख्य लोकतांत्रिक संस्था मध्यप्रदेश के कैबिनेट से पारित आदेश की अवहेलना की वजह से हम आंदोलन के लिए बाध्य हुए। जिसमें प्रमुख रूप से माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 4 दिसंबर 2024 के अपने आदेश में 2 सप्ताह में हाई पावर कमेटी का गठन एवं उससे अगले 2 सप्ताह में डॉक्टर्स के मुद्दे सुलझाने का आदेश दिया था जो कि आज दिनांक तक नहीं दिया गया। इस कमेटी का शीघ्रातिशीघ्र गठन कर हम सभी घटक संगठनों की सभी मांगों को इसमें शामिल कर उनका हल निकालेंगे। मध्य प्रदेश कैबिनेट से पारित समयमान चयन वेतनमान (डीएसीपी) का अभी तक कई चिकित्सकों एवं चिकित्सा शिक्षकों को लाभ नहीं मिल रहा है। कई जगह इसके जो आदेश जारी हुए वह भी त्रुटिपूर्ण है। साथ ही हमारी मांग है कि मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा 4 अक्टूबर 2023 में पारित आदेश सातवें वेतनमान का वास्तविक लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जाए। एनपीए की गणना सातवें वेतनमान के अनुरूप की जाये। एमपीपीएचसीएल द्वारा सप्लाई की गई कई दवाइयां अमानक पाई गई जिसमें कुछ दवाईया आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर में उपयोग होने वाली जीवन रक्षक दवाई भी शामिल है। इसके पश्चात भी आज दिनांक तक निर्माताओ पर कोई एफआईआर नहीं की गई। अतः तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही की जाये। कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद घटना के पश्चात माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित नेशनल टास्क फ़ोर्स की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने का कोई प्रयास नहीं हुआ अतः इस ओर कठोर कदम उठाये जाये। विभाग में तकनीकी विशेषज्ञ के स्थान पर नए नए आदेश कर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति से प्रदेश की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था अधर में जा चुकी है। अतः प्रशासनिक दख़लंदाज़ी ख़त्म किया जाये।

यह है आंदोलन की रूपरेखा-

एमटीए सचिव डॉ ईशांत चौरसिया ने बताया कि आज 20 फरवरी को समस्त चिकित्सकों ने भोजन अवकाश में आधे घंटे दोपहर 1 से 1.30 बजे काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। कल 21 फरवरी, शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर प्रदेश के चिन्हित अस्पतालों में जनता के स्वास्थ से खिलवाड़ के विरोध में ‘‘अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली‘‘ जलाएंगे तथा भोजन अवकाश में दोप. 1 से 2 बजे विरोध प्रदर्शन करेंगे। 22 फरवरी को चिकित्सक काली पट्टी के साथ प्रदेशव्यापी ‘सामूहिक चिकित्सक उपवास’ रख मुंह पर मास्क / पट्टिका पहनकर भोजन अवकाश में दोपहर 1 से 2 प्रदर्शन करेंगे। 24 फरवरी, सोमवार से ‘‘चिकित्सा बचाओ -चिकित्सक बचाओ’’ जन आंदोलन का ऐलान करेंगे।

The post प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय के निर्देशों और मंत्रिपरिषद में पारित आदेशों की कर रहे अवहेलना – डॉ सौरभ जैन, आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
जिला चिकित्सालय में पहली बार पायलॉनिडल साइनस बीमारी से ग्रसित महिला का किया गया सफल ऑपरेशन https://swarajyakhabar.com/392/ Tue, 18 Feb 2025 19:15:27 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=392 मंदसौर : शहर में जब से मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है तब से मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन किए जा रहे है। मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की टिम ने पायलॉनिडल साइनस से ग्रसित महिला का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया। मंदसौर के सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा […]

The post जिला चिकित्सालय में पहली बार पायलॉनिडल साइनस बीमारी से ग्रसित महिला का किया गया सफल ऑपरेशन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

मंदसौर : शहर में जब से मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है तब से मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन किए जा रहे है। मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की टिम ने पायलॉनिडल साइनस से ग्रसित महिला का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया।
मंदसौर के सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के संबंधित इन्दिरा गांधी चिकित्सालय में अधिष्ठाता डॉ शशि गांधी तथा सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के इतिहास में पहली बार एक जटिल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी, सर्जरी विभाग द्वारा की गई।
डॉक्टर डी के शर्मा ने बताया कि 25 वर्षीय महिला पायलॉनिडल साइनस नाम की बीमारी से 1 वर्ष से परेशान थी। कई जगह इलाज करवाने के बाद बीमारी मै कोई राहत न पाते हुए मरीज ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंधित इंदिरा गांधी चिकित्सालय के डॉक्टरों से परामर्श लिया। डॉक्टरों ने जांच उपरांत महिला को ऑपरेशन की सलाह दी।
डॉक्टर शर्मा ने बताया कि लिंबर्ग फ्लैप रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी के लिए काफी सारे सामान की आवश्यकता होती है जिसकी व्यवस्था सर्जरी विभाग द्वारा की गई। जिसके बाद महिला का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है।
इस जटिल ऑपरेशन को डॉ ईशांत कुमार चौरसिया सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डॉ सिद्धार्थ शिंदे सर्जिकल स्पेशलिस्ट, डॉ अजय पाटीदार सहायक प्राध्यापक एवं बेहोशी विभाग के स्पेशलिस्ट डॉ डीके पिपल एवं डॉ पीसी आर्य की टिम ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
सिविल सर्जन डॉक्टर डी के शर्मा ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन मै प्राइवेट अस्पतालों में एक से डेढ़ लाख का खर्चा आता है, परंतु इस मरीज का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में निशुल्क हो गया।

The post जिला चिकित्सालय में पहली बार पायलॉनिडल साइनस बीमारी से ग्रसित महिला का किया गया सफल ऑपरेशन appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में तीन दिवसीय गिद्धों की गणना शुरू, 7 प्रजाति के 728 गिद्धों की हुई गणना https://swarajyakhabar.com/387/ Mon, 17 Feb 2025 15:42:34 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=387 uni मंदसौर : प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना वर्ष 2025 के अन्तर्गत मंदसौर जिले में आज से तीन दिवसीय शीतकालीन गिद्ध गणना प्रारंभ हो गई है। यह गणना 17 से 19 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे के बीच की जाएगी। इस दौरान वन एवम राजस्व क्षेत्रों जहाँ पर गिद्धों की उपस्थिति देखी जा […]

The post गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में तीन दिवसीय गिद्धों की गणना शुरू, 7 प्रजाति के 728 गिद्धों की हुई गणना appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
uni

मंदसौर : प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना वर्ष 2025 के अन्तर्गत मंदसौर जिले में आज से तीन दिवसीय शीतकालीन गिद्ध गणना प्रारंभ हो गई है। यह गणना 17 से 19 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे के बीच की जाएगी। इस दौरान वन एवम राजस्व क्षेत्रों जहाँ पर गिद्धों की उपस्थिति देखी जा रही हैं, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी और वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं, जो चंबल नदी से लगे ऊंचे चट्टानी क्षेत्रों में गिद्धों की गणना कर रहे हैं। पहले दिन की गणना के बाद अभ्यारण्य एवम अन्य क्षेत्रों में सात प्रजातियों के गिद्धों की कुल 728 गिद्धों की संख्या होना पाया गया।
गिद्धों की संख्या और उनके आश्रय स्थलों का आकलन करने के लिए यह गणना पूरे प्रदेश में चल रही है। अधिकारी और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बैठे हुए गिद्धों की गिनती कर रही हैं एवं उनकी प्रजाति की पहचान कर रही हैं, और घोंसलों की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं।

गिद्धों का जीवन और गांधीसागर अभयारण्य में उनकी स्थिति

गिद्ध पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, क्योंकि वे मृत जीवों को खाकर प्रकृति की सफाई करने का कार्य करते हैं। गांधीसागर में गिद्धों की सात प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें राज गिद्ध (King Vulture), भारतीय गिद्ध (Indian Vulture), लंबी चोंच वाला गिद्ध (Long-billed Vulture), सफेद पीठ वाला गिद्ध (White-rumped Vulture) और मिस्र गिद्ध (Egyptian Vulture) प्रमुख हैं।

गिद्धों के आवास और पर्यावरण

गांधीसागर सेंचुरी में गिद्धों के लिए आदर्श वातावरण मौजूद है, जिसमें ऊँची चट्टानें, घने वृक्षों वाले क्षेत्र और जल स्रोत शामिल हैं। गिद्ध ज्यादातर खुले क्षेत्रों और खुले चट्टानी क्षेत्रों, पर्वतों पर घोंसला बनाते हैं, जहां उन्हें भोजन और सुरक्षित प्रजनन स्थल मिल सके।

गिद्धों का भोजन और आहार

गिद्ध मुख्य रूप से मृत जानवरों के मांस (Carrion) पर निर्भर होते हैं। वे शिकारी नहीं होते, बल्कि प्राकृतिक सफाईकर्मी के रूप में कार्य करते हैं। वे अपनी तीव्र दृष्टि और गंधशक्ति की मदद से दूर से ही मृत जानवरों को खोज लेते हैं।

प्रजनन और जीवन चक्र

गिद्ध साल में एक ही बार अंडे देते हैं और यह प्रक्रिया चट्टानों या ऊँचे पेड़ों पर होती है। गिद्ध का जीवनकाल औसतन 15 से 30 वर्ष तक होता है।

गांधीसागर अभयारण्य में गिद्धों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास

गिद्दों के लिए घातक दवा डाइक्लोफेनैक एवम निमेसुलाइड के सभी फार्मूलेशन का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। गिद्धों के घोंसले वाले क्षेत्रों को संरक्षित किया गया है ताकि वे बिना किसी बाधा के प्रजनन कर सकें। गिद्धों की गणना नियमित रूप से की जाती है, ताकि उनकी जनसंख्या पर नजर रखी जा सके। ग्रामीणों और किसानों को गिद्धों के महत्व और उनके संरक्षण के तरीकों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना अप्रैल में होगी

गिद्धों की संख्या और उनकी स्थिति का बेहतर अध्ययन करने के लिए यह गणना वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। ग्रीष्मकालीन गणना 29 अप्रैल 2025 को होगी। शीतकालीन गणना के दौरान प्रवासी गिद्ध जैसे : हिमालयन और यूरेशियन ग्रिफान, सीनेरियस गिद्ध भी गणना में पाये जाते हैं।गर्मियों में गिद्धों की गतिविधियाँ और उनके प्रजनन स्थल अलग-अलग हो सकते हैं।
गांधीसागर अभयारण्य गिद्धों के लिए एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक आश्रय स्थल है।यहां की जैव विविधता, ऊँची चट्टानें और भोजन की उपलब्धता गिद्धों के जीवन के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करती हैं। संरक्षण प्रयासों और नियमित निगरानी के माध्यम से गिद्धों की संख्या को स्थिर बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

The post गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में तीन दिवसीय गिद्धों की गणना शुरू, 7 प्रजाति के 728 गिद्धों की हुई गणना appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर तरफ से प्रतापगढ़ ले जाई जा रही 41.50 करोड़ रुपए की 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर की जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार https://swarajyakhabar.com/383/ Mon, 17 Feb 2025 11:40:04 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=383 प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ (राजस्थान) की कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक के डीजल टैंक में स्कीम बनाकर परिवहन की जा रही 20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर क्रूड को जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध ब्राउन शुगर परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया। पुलिस ने मामले में […]

The post मंदसौर तरफ से प्रतापगढ़ ले जाई जा रही 41.50 करोड़ रुपए की 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर की जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ (राजस्थान) की कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक के डीजल टैंक में स्कीम बनाकर परिवहन की जा रही 20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर क्रूड को जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध ब्राउन शुगर परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जब्त अवैध ब्राउनशुगर क्रुड की अनुमानित कीमत 41 करोड 50 लाख रूपये बताई गई है।
मिली जानकारी अनुसार 16 फरवरी को प्रतापगढ़ कोतवाली थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक लक्ष्मणलाल को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लड्डु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी निवासी पलथान थाना रठांजना हाल मुकाम तिलक नगर प्रतापगढ जो कि ब्राउनशुगर तस्करी का धंधा करता है उसने अपनी ट्रक नम्बर आरजे 05 जीसी 1984 में डीजल टैंक के अन्दर स्कीम बना रखी है, उक्त डीजल टेंक स्कीम में लड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी अपने साथीयों के साथ भारी मात्रा मे ब्राउनशुगर क्रुड लेकर थोडी देर मे मंदसौर की तरफ से प्रतापगढ आने वाला है। जानकारी विश्वसनीय होने के चलते एसपी विनीत कुमार बंसल ने टीम का गठन कर थाने के सामने नाकाबंदी करने के निर्देश दिए।
नाकाबंदी के दौरान मदंसौर की तरफ से एक ट्रक क्रमांक आरजे 05 जीसी 1984 आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोक कर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम लडडु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास बैरागी उम्र 34 साल निवासी पलथान थाना रठांजना हाल मुकाम तिलक नगर प्रतापगढ व खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्कर लाल पिता नारायण लाल मीणा उम्र 34 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ तथा बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्कर लाल पिता कन्हैयालाल तेली उम्र 48 साल निवासी तेलियों की गली प्रतापगढ थाना प्रतापगढ का होना बताया। ट्रक के बारे में पुछने पर चालक लडडु उर्फ घनश्याम वैरागी ने स्वयं की होना बताया।
मुखबिर द्वारा बताए गए अनुसार पुलिस टीम द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के डीजल टेंक के दो भाग पाये गये एक भाग में डीजल भरा हुआ हो तथा दुसरे भाग में वैल्डिंग से अलग पार्टेशन बनाया हुआ था। पार्टेशन में पॉलीथीन की थैलीया भरी हुई पाई गई।पॉलीथीन की थैलियों को बाहर निकालकर देखा गया तो अलग अलग कुल 14 थैलिया पाई गई। जिनमे ब्राउनशुगर क्रुड होना पाया गया। जिसका वजन करने पर कुल 20 किलो 820 ग्राम ब्राउनशुगर पाई गई।
पुलिस ने अवैध ब्राउनशुगर क्रूड व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों लड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी, पुष्करलाल मीणा, पुष्करलाल तेली को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रकरण की गम्भीरता के को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबत सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत प्रतापगढ गजेन्द्र सिंह राव तथा थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा की एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो गिरफ्तार आरोपियों द्वारा प्रयुक्त रूट व वित्तीय लेन देन तथा अर्जित सम्पत्तियो के संबंध में जांच करेंगे।

The post मंदसौर तरफ से प्रतापगढ़ ले जाई जा रही 41.50 करोड़ रुपए की 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर की जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>