स्वराज्य खबर https://swarajyakhabar.com/ मुख्य संपादक: श्री प्रमोद जैन Tue, 07 Jan 2025 18:55:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 गमी में शामिल होने गया था परिवार पीछे से सुने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवर व नगदी चोरी https://swarajyakhabar.com/359/ Tue, 07 Jan 2025 18:33:48 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=359 मंदसौर: जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़िया राठौर में चोर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय परिजन घर पर ताला लगाकर भीलवाड़ा गए हुए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया […]

The post गमी में शामिल होने गया था परिवार पीछे से सुने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवर व नगदी चोरी appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
अलमारी तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर ले गए चोर

मंदसौर: जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़िया राठौर में चोर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय परिजन घर पर ताला लगाकर भीलवाड़ा गए हुए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लसुडिया राठौर में शैलेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह राजपूत के सुने मकान में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से सोने के 2 हाथ फूल, एक हार, एक झुमकी, अंगूठिया कुल 10 तोला सोने के जेवर एवं 200 चांदी के सिक्के, दो जोड़ी पायजेब कुल सात सौ ग्राम चांदी व 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर परिजा। गांव पहुंचे और थाने पर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
फरियादी शैलेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वे ससुरजी के गमी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ भीलवाड़ा गए थे। इस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर के सामने अलग मकान में रह रहे दादाजी जीतसिंहजी का सुबह मोबाइल पर कॉल आया कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही भीलवाड़ा से दोपहर 1 बजे लसुड़िया राठौर पहुंचा। घर का सामान अस्त-व्यस्त था। खुली पड़ी सेफ में रखे जेवर व नगदी अज्ञात आरोपी चुरा ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।
चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, चोरों को पकड़ने के प्रयास जारी है।

The post गमी में शामिल होने गया था परिवार पीछे से सुने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवर व नगदी चोरी appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
359
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में पत्रकारों ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग https://swarajyakhabar.com/354/ Tue, 07 Jan 2025 18:06:14 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=354 मंदसौर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ तथा गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन एसडीएम शिवलाल शाक्य को सौंपा। ज्ञापन में विगत दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश की ठेकेदार सुरेश और […]

The post पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में पत्रकारों ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकारगण

मंदसौर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ तथा गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन एसडीएम शिवलाल शाक्य को सौंपा। ज्ञापन में विगत दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश की ठेकेदार सुरेश और उसके साथियों द्वारा निर्ममता पूर्वक की गई हत्या का पुरजोर विरोध किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस मामले में हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मुकेश के शव का पीएम करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि हत्या की वारदात को केवल दो आरोपी द्वारा अंजाम देना संभव नहीं दिखता है मौके पर आरोपियों की संख्या ज्यादा रही होगी। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाकर जो भी इस हत्याकांड में शामिल है उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सभी आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जायें।
पत्रकार मुकेश के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सक ने रिपोर्ट में बताया कि उसके सिर में 15 फ्रैक्चर मिले, लिवर 4 टुकड़ो में मिला, गर्दन टूटी हुई थी और हार्ट भी फट गया था। 5 पसलियां भी टूटी हुई थीं। इस तरह के कृत्य का मंदसौर पत्रकारगण घोर निंदा करते हैं और यह मांग करते है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाए, ताकि पत्रकारगण लोकतंत्र में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपना कार्य कर सकें। ज्ञापन का वाचन यंग मीडिया क्लब के अध्यक्ष महावीर जैन ने किया। आभार क्लब के उपाध्यक्ष विपिन चौहान ने माना।

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

ज्ञापन के दौरान यंग मीडिया क्लब द्वारा मध्यप्रदेश और जिले में पत्रकारों पर हो रहे हमले और झूठे मुकदमे दर्ज करने के मामले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सख्त कदम उठाने की मांग की गई। साथ ही पत्रकारों के हित में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएं।

ज्ञापन में थी प्रमुख मांगे

मंदसौर पत्रकार जगत ने ज्ञापन के माध्यम से छत्तीसगढ सरकार से मांग की है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को जघन्य हत्याकांड में शामिल कर प्रकरण को फास्ट्रेक कोर्ट ने चलाया जाएं। सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएं। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल दी जायें एवं परिवार की आजीविका हेतु परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायें। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सरकार पत्रकारों के हित में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें।

ये थे उपस्थित

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रीतीपालसिंह राणा, संपादक संघ के अनिल जोशी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा, प्रकाश सिसौदिया, अजय लोढ़ा, लोकेश पालीवाल, राहुल सोनी, विकास तिवारी, अभिषेक विद्यार्थी, मनीष पुरोहित, चरण राजपाल, औंकारसिंह, संजय भाटी, यंग मीडिया क्लब उपाध्यक्ष विपिन चौहान, सचिव देवेन्द्र मोर्य, कोषाध्यक्ष किशोर ग्वाला, संयुक्त सचिव प्रदीप कारपेंटर, ललित पटेल, सचिन जैन, ललित भाटी, चित्रेश सोनी, जितेश जैन, ललित शंकर धाकड़, शुभम चौहान, ओम बड़ोदिया, नीलेश भारद्वाज, जगदीश वसुनिया, अभिषेक अरोरा, शाहीद पठान, गोविन्द पाटीदार, अजयसिंह तोमर, निखिल चरेड़, देवेन्द्र शर्मा, नंदकिशोर, जितेन्द्र देवड़ा, लक्ष्मण जटिया, दुर्गेश शर्मा, राकेश सेन, राजु सोनी, गोपाल मंगोलिया, राहुल पोरवाल, नितेश पाटीदार, उमेश सुहाना, सेफी बैंक के अध्यक्ष विनय दुबेला सहित अन्य पत्रकार और सामाजिक संगठन के जागरूक नागरिक मौजूद थे।

The post पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में पत्रकारों ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
354
जमीन विवाद में चली गोली, भाई को बचाने गई युवती के पेट में लगी गोली https://swarajyakhabar.com/167/ Tue, 24 Dec 2024 17:47:23 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=167 मंदसौर : पिपलियामंडी के थड़ोद गांव में सोमवार देर रात एक रंजीश के चलते गांव के ही नरेन्द्रसिंह ने पड़ोसी डूंगरसिंह के घर पथराव कर फायरिंग की। इस दौरान डूंगरसिंह का बचाव करने आई उसकी 19 वर्षीय बहन इमान कुंवर को पेट में गोली लग गई। घटना के बाद गंभीर […]

The post जमीन विवाद में चली गोली, भाई को बचाने गई युवती के पेट में लगी गोली appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर : पिपलियामंडी के थड़ोद गांव में सोमवार देर रात एक रंजीश के चलते गांव के ही नरेन्द्रसिंह ने पड़ोसी डूंगरसिंह के घर पथराव कर फायरिंग की। इस दौरान डूंगरसिंह का बचाव करने आई उसकी 19 वर्षीय बहन इमान कुंवर को पेट में गोली लग गई। घटना के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। हालांकि देर रात एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी की टीम ने आरोपी नरेन्द्र को हिरासत में ले लिया है।
पिपलियामंडी थाने के एसआई नितिन कुमावत ने बताया कि दो दिन पहले डूंगरसिंह पिता विजय सिंह निवासी थड़ोद के रिश्तेदार सांवलियाजी से आ रहे थे, तभी टोल पर काम करने वाले सुरक्षाकर्मी नरेन्द्र सिंह ने डूंगरसिंह के रिश्तेदार से लेन देन की बात पर विवाद किया था। इसी रंजीश के चलते सोमवार देर रात नरेन्द्र ने डूंगरसिंह के घर पथराव किया, और गाली गलोच शुरू कर दी। इस बीच विवाद देख डूंगरसिंह की बहन इमान कुंवर उसका बचाव करने आई, तभी नरेन्द्रसिंह ने फायरिंग की, इस दौरान एक गोली इमान कुंवर के पेट में लगी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज रैफर किया है।

जमीन विवाद भी हो सकता है रंजिश को वजह

सूत्रों की माने तो दोनो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही समाज के और दोनों के घर की दिवाल भी एक ही है। इसी के चलते जमीन विवाद होने की चर्चा भी है, हालांकि बताते है कि कुछ समय पहले समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में बंटवारा हो चूका है।

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल

घटना की सूचना के बाद एसडीएम शिवलाल शाक्य, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी, पिपलिया टीआई विक्रम सिंह, टीआई वरुण तिवारी, एसआई नितिन कुमावत सहित पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे।

दो दिन पहले हुआ था विवाद

श्याम सिंह ने बताया कि दो दिन पहले नामली के मेहमान सांवलिया जी से हमारे घर आ रहे थे। तभी टोल पर नरेंद्र ने उनके साथ विवाद किया। इसी विवाद के चलते नरेंद्र साथियों के साथ आया और हमारे घर पथराव कर गाली गलौज करने लगा। मेरी बहन बचाव करने आई तो नरेंद्र ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली मेरी बहन के पेट में लगी है, जिसे रतलाम रैफर किया है।

पुलिस हिरासत में नरेन्द्र

एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद फरार आरोपी नरेन्द्रसिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

The post जमीन विवाद में चली गोली, भाई को बचाने गई युवती के पेट में लगी गोली appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
167
मन्दसौर विधि महाविद्यालय की छात्रा ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सिविल जज (न्यायाधीश) की परीक्षा में हांसिल की 11वीं रैंक https://swarajyakhabar.com/162/ Fri, 20 Dec 2024 15:18:09 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=162 मन्दसौर : जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर की छात्रा शारदा शर्मा पिता देवेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा वर्ष 2024 में 11वीं रैंक हासिल कर महाविद्यालय व परिवार नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा की रहने वाली शारदा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जावरा नगर […]

The post मन्दसौर विधि महाविद्यालय की छात्रा ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सिविल जज (न्यायाधीश) की परीक्षा में हांसिल की 11वीं रैंक appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मन्दसौर : जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर की छात्रा शारदा शर्मा पिता देवेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा वर्ष 2024 में 11वीं रैंक हासिल कर महाविद्यालय व परिवार नाम रोशन किया है।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा की रहने वाली शारदा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जावरा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्राप्त की और विधि स्नातक (बीएएलएलबी) की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मन्दसौर से पूरी की। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि महाविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है।
शारदा शर्मा स्व. श्री प्रहलाद शर्मा (पूर्व व्याख्याता) की सुपौत्री है। शारदा शर्मा का कहना है कि ‘‘यह सफलता परमपिता परमात्मा एवं गुरुदेव की कृपा तथा मेरे दादाजी – दादीजी माता-पिता के शुभाशीर्वाद एवं परिवारजन की शुभकामनाएं तथा सहयोग और ‘‘ला सक्सेस प्वाइंट’’ कोचिंग सेंटर की मेरी कोचिंग शिक्षिका श्रीमती रुचिका देवड़ा के अविस्मरणीय मार्गदर्शन और मेरे अटूट विश्वास व परिश्रम का परिणाम है। सिविल जज बनकर मैं न्याय के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहती हूं।
उनकी इस उपलब्धि पर जावरा नगर के नागरिकों, रिश्तेदारों और मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने शारदा शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शारदा शर्मा की इस ऐतिहासिक सफलता ने नगर की युवतियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का नया स्रोत प्रस्तुत किया है।
शारदा शर्मा ने दिखा दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। शारदा शर्मा की मार्गदर्शिका ‘‘ला सक्सेस पॉइंट’’ कोचिंग सेंटर की कोचिंग शिक्षिका श्रीमती डॉ. रुचि कुंवर देवड़ा द्वारा सम्मान किया गया।

The post मन्दसौर विधि महाविद्यालय की छात्रा ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सिविल जज (न्यायाधीश) की परीक्षा में हांसिल की 11वीं रैंक appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
162
दोहरे हत्याकांड के मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा https://swarajyakhabar.com/155/ Fri, 20 Dec 2024 14:37:54 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=155   मंदसौर : डोडाचूरा ठेके में फ्री पार्टनरशिप नहीं देने से योजना बनाकर निंबाहेड़ा निवासी हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं मुजीव खां पिता छोटे खां की गोली मारकर हत्या करने के मामले में न्यायालय ने कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा […]

The post दोहरे हत्याकांड के मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
 

मंदसौर : डोडाचूरा ठेके में फ्री पार्टनरशिप नहीं देने से योजना बनाकर निंबाहेड़ा निवासी हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं मुजीव खां पिता छोटे खां की गोली मारकर हत्या करने के मामले में न्यायालय ने कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।

नारायणगढ के दोहरे हत्याकांड के मामले मे कुख्यात आरोपी कमल राणा को माननीय न्यायालय द्वारा दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया। उक्त मामले में न्यायालय द्वारा पूर्व में मामले से जुड़े 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

ये है मामला

13 मार्च 2014 को संजीत मंदसौर रोड रणायरा काचरिया कदमाला के बीच डोडाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर आरोपी कमल राणा पिता डुंगरसिंह राणा निवासी बम्बोरी थाना रठाजना जिला प्रतापगढ व अन्य साथी बाबु खां, हबीब खां, जाकिर खां, रईस खां, राजु खां, मोहसीन खां, फरोज खां, वसीम खां, शाहिद खां के साथ मिलकर हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं मुजीव खां पिता छोटे खां निवासी निम्बाहेड़ा की डोडाचूरा के व्यापार मे फ्री मे पार्टनरशीप नही रखने की बात पर गोली मारकर हत्या कर दी थी व ड्रायवर रमेश पिता कृष्णकांत मिश्रा निवासी निम्बाहेड़ा व शक्कामल को भी घायल कर दिया था। मामले में नारायणगढ थाने पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 57/14 धारा 302,307,120 बी 34 भादवि व 25,27 ऑर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच मे लिया गया था। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध चालान न्यायालय पेश किया गया था। जो माननीय सप्तम अपर सत्र न्यायालय मंदसौर ने विचाराधिन था।
न्यायालय मे साक्षियों को उपस्थित किया गया साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा पुर्व में उक्त प्रकरण के आरोपी रईस पिता बाबू खा पठान उम्र 20 साल नि. बिल्लोद थाना नाहरगढ़, हबीब लाला पिता अकरम पठान उम्र 33 साल नि. मेघदूत नगर मन्दसौर, बाबू बिल्लोद पिता फकीर मोहम्मद नि. बिल्लोद, जाकीर पिता खाजु मोहम्मद मंसुरी उम्र 48 साल नि. पावटी थाना गरोठ जिला मंदसौर, राजु पिता बाबु खा आडवाणी उम्र 38 साल नि. बिल्लोद थाना नाहरगढ़, वसीम खान लाला पिता पीरषेद खां पठान निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ, फिरोज खान लाला पिता पीरषेद खां पठान निवासी अखेपुर राजस्थान, मोहसिन खान लाला पिता बदरू जमान खान पठान निवासी अखेपुर, शाहिद पिता बाबू बिल्लोद नि. बिल्लौद थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर, इत्तफाक आलम उर्फ मौलाना पिता पीरषेद खां पठान निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ (राज.) को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था।
प्रकरण मे न्यायालय द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 2024 को आरोपी कमल राणा पिता डूंगरसिंह राणा निवासी बम्बोरी थाना रठाजना जिला प्रतापगढ को दोषी पाते हुये दोहरे आजीवन कारावस एवं जुर्माने से दण्डित किया गया है।

The post दोहरे हत्याकांड के मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को दोहरे आजीवन कारावास की सजा appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
155
कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा एफडीपी वाडी परियोजना का तकनीकी भ्रमण, मंदसौर जिले में ग्रामीण विकास की नई मिसाल https://swarajyakhabar.com/121/ https://swarajyakhabar.com/121/#respond Fri, 20 Dec 2024 11:21:22 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=121 मन्दसौर। जिले के सीतामऊ और गरोठ विकास खंडों के 50 ग्रामों में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन पहल के अंतर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा संचालित एफडीपी वाडी परियोजना ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस परियोजना के तहत वाडी विकास में अपनाए गए नवीनतम तकनीकी नवाचारों और खेती की […]

The post कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा एफडीपी वाडी परियोजना का तकनीकी भ्रमण, मंदसौर जिले में ग्रामीण विकास की नई मिसाल appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मन्दसौर। जिले के सीतामऊ और गरोठ विकास खंडों के 50 ग्रामों में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन पहल के अंतर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा संचालित एफडीपी वाडी परियोजना ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस परियोजना के तहत वाडी विकास में अपनाए गए नवीनतम तकनीकी नवाचारों और खेती की उन्नत विधियों का प्रदर्शन किया गया।
तकनीकी भ्रमण और विशेषज्ञ सलाह, ग्राम साठखेड़ा, गुराडिया नरसिंह और खजूरीरुंडा में आयोजित तकनीकी भ्रमण में कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के प्रमुख डॉ. जी.एस. चुंडावत, कृषि विभाग गरोठ के सतेंद्र सिंह शेखर, सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा राजेश भावेल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गोपाल कारपेंटर और बाएफ टीम के सदस्यों ने भाग लिया। भ्रमण के दौरान संतरे की वाडियों में पौध संरक्षण, पोषण प्रबंधन और अंतरवर्तीय फसल प्रणाली के आधुनिक तरीकों पर गहन चर्चा हुई।
संतरे की वाडियों में नवाचार और अंतरवर्तीय खेती, वाडी परियोजना के अंतर्गत संतरे की वाडियों में अपनाई गई उन्नत तकनीकों का अवलोकन किया गया। इन वाडियों में उच्च मूल्य की फसलें जैसे लहसुन, प्याज, मटर, गाजर और फूलों की खेती को शामिल किया गया है। डॉ. जी.एस. चुंडावत ने वाडी प्रतिभागियों को पौधों में दिख रही बीमारियों जैसे पीला होना, काली मक्खी का प्रकोप और कीटों के प्रभाव से बचाव के लिए प्रभावी उपाय बताए।
रोकथाम और उपचार, ब्लू कॉपर (40 मि.ली. प्रति टंकी) का छिड़काव, पौधों के पास 6 इंच खोदकर गोबर की खाद, ट्राइकोडरमा और सूडोमोनस का उपयोग, मकड़ी के प्रकोप के लिए प्रोपेजाइड 57 प्रतिशत और थियोमाथेसम का स्प्रे आदि उपायों को समय पर अपनाने की अनुशंसा की गई ताकि पौधों की वृद्धि सुनिश्चित हो सके और रोगों का प्रभाव रोका जा सके।
टीम का समर्पण और वाडी प्रतिभागियों का योगदान, भ्रमण के दौरान, परियोजना के प्रोजेक्ट लीडर रामगणेश गुप्ता एवं कृषि विशेषज्ञ सुरेश मेवाड़ा, रविंद्र पाटीदार, मयंक यादव और विजय धाकड़ ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी पर चर्चाकर अपने अनुभव सांझा करते हुए वैज्ञानिकों से तकनीकी चर्चा की गयी। बाएफ मंदसौर के कृषि विषय विशेषज्ञों ने भी अपनी विशेषज्ञता के साथ भ्रमण को उपयोगी और ज्ञानवर्धक बनाया।
वाडी प्रतिभागियों ने तकनीकी टीम का स्वागत कर भ्रमण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। यह कार्यक्रम वाडी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और कृषि नवाचारों के प्रसार में मील का पत्थर साबित हुआ साथ ही इस तकनीकी भ्रमण ने वाडी परियोजना के प्रतिभागियों को उन्नत कृषि तकनीकों और पौध संरक्षण के उपायों के बारे में सशक्त करते हुए शासकीय योजनाओं के साथ जुड़ने हेतु जागरूक किया। यह पहल क्षेत्रीय कृषि विकास और किसानों की आजीविका सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

The post कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा एफडीपी वाडी परियोजना का तकनीकी भ्रमण, मंदसौर जिले में ग्रामीण विकास की नई मिसाल appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/121/feed/ 0 121
वित्तमंत्री की विधानसभा का व्यक्ति जनसुनवाई में लौट लगाते हुए पहुंचा, नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप https://swarajyakhabar.com/103/ https://swarajyakhabar.com/103/#respond Fri, 20 Dec 2024 11:20:31 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=103 मंदसौर : वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ निवासी एक युवक गले में शिकायतों की माला पहनकर लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा। यहां युवक ने मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। युवक ने कहा कि अगर जल्द ही भ्रष्टाचार […]

The post वित्तमंत्री की विधानसभा का व्यक्ति जनसुनवाई में लौट लगाते हुए पहुंचा, नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर :


वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ निवासी एक युवक गले में शिकायतों की माला पहनकर लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा। यहां युवक ने मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। युवक ने कहा कि अगर जल्द ही भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह भोपाल पहुंचकर वल्लभ भवन में लौट लगाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा।
मंदसौर सुशासन भवन में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में मल्हारगढ़ निवासी ज्ञानेश प्रजापति शिकायतों की माला पहनकर सुशासन भवन के प्रवेश द्वार से जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे यहां ज्ञानेश ने एसडीएम एकता जायसवाल को नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के शिकायती पत्र सौंपे।
आवेदक ज्ञानेश ने बताया कि मल्हारगढ़ नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया था। जिससे आहत होकर मैने सोए हुए सिस्टम को जगाने के लिए लोटन यात्रा कर जनसुनवाई में पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपे है। मामले में एसडीएम एकता जायसवाल का कहना है कि युवक पहली बार शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया है। 15 दिनों के अंदर शिकायत की जांच करवाई जाकर सबूत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
युवक ज्ञानेश प्रजापति ने नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मल्हारगढ़ में हो रहे निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को कई बार समय – समय पर शिकायत की गई लेकिन आज तक ना तो जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाही हुई है। ज्ञानेश ने बताया कि नाला निर्माण में 12 एमएम के सरिए की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। डोम बनाने के पैसों से टीन का शेड बनाया गया है। जब इसके बारे में निर्माण एजेंसी या ठेकेदारों से पूछा जाता है तो वह सिर्फ 12% कमीशन मिलने की दलील देते हैं। युवक का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी जनता के पैसों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

नहीं हुई सुनवाई तो वल्लभ भवन में लगाऊंगा लोट

आवेदक ज्ञानेश ने कहा कि मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में मल्हारगढ़ नगर परिषद की भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत दर्ज करवाई गई है। अगर अब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं की गई, तो वो भोपाल के वल्लभ भवन के आगे लोट लगाएंगे और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

The post वित्तमंत्री की विधानसभा का व्यक्ति जनसुनवाई में लौट लगाते हुए पहुंचा, नगर परिषद पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/103/feed/ 0 103
कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा एफडीपी वाडी परियोजना का तकनीकी भ्रमण https://swarajyakhabar.com/127/ https://swarajyakhabar.com/127/#respond Fri, 20 Dec 2024 11:20:08 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=127 मन्दसौर। जिले के सीतामऊ और गरोठ विकास खंडों के 50 ग्रामों में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन पहल के अंतर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा संचालित एफडीपी वाडी परियोजना ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस परियोजना के तहत वाडी विकास में अपनाए गए नवीनतम तकनीकी नवाचारों और खेती की […]

The post कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा एफडीपी वाडी परियोजना का तकनीकी भ्रमण appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मन्दसौर। जिले के सीतामऊ और गरोठ विकास खंडों के 50 ग्रामों में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन पहल के अंतर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा संचालित एफडीपी वाडी परियोजना ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस परियोजना के तहत वाडी विकास में अपनाए गए नवीनतम तकनीकी नवाचारों और खेती की उन्नत विधियों का प्रदर्शन किया गया।
तकनीकी भ्रमण और विशेषज्ञ सलाह, ग्राम साठखेड़ा, गुराडिया नरसिंह और खजूरीरुंडा में आयोजित तकनीकी भ्रमण में कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के प्रमुख डॉ. जी.एस. चुंडावत, कृषि विभाग गरोठ के सतेंद्र सिंह शेखर, सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा राजेश भावेल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गोपाल कारपेंटर और बाएफ टीम के सदस्यों ने भाग लिया। भ्रमण के दौरान संतरे की वाडियों में पौध संरक्षण, पोषण प्रबंधन और अंतरवर्तीय फसल प्रणाली के आधुनिक तरीकों पर गहन चर्चा हुई।
संतरे की वाडियों में नवाचार और अंतरवर्तीय खेती, वाडी परियोजना के अंतर्गत संतरे की वाडियों में अपनाई गई उन्नत तकनीकों का अवलोकन किया गया। इन वाडियों में उच्च मूल्य की फसलें जैसे लहसुन, प्याज, मटर, गाजर और फूलों की खेती को शामिल किया गया है। डॉ. जी.एस. चुंडावत ने वाडी प्रतिभागियों को पौधों में दिख रही बीमारियों जैसे पीला होना, काली मक्खी का प्रकोप और कीटों के प्रभाव से बचाव के लिए प्रभावी उपाय बताए।
रोकथाम और उपचार, ब्लू कॉपर (40 मि.ली. प्रति टंकी) का छिड़काव, पौधों के पास 6 इंच खोदकर गोबर की खाद, ट्राइकोडरमा और सूडोमोनस का उपयोग, मकड़ी के प्रकोप के लिए प्रोपेजाइड 57 प्रतिशत और थियोमाथेसम का स्प्रे आदि उपायों को समय पर अपनाने की अनुशंसा की गई ताकि पौधों की वृद्धि सुनिश्चित हो सके और रोगों का प्रभाव रोका जा सके।
टीम का समर्पण और वाडी प्रतिभागियों का योगदान, भ्रमण के दौरान, परियोजना के प्रोजेक्ट लीडर रामगणेश गुप्ता एवं कृषि विशेषज्ञ सुरेश मेवाड़ा, रविंद्र पाटीदार, मयंक यादव और विजय धाकड़ ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी पर चर्चाकर अपने अनुभव सांझा करते हुए वैज्ञानिकों से तकनीकी चर्चा की गयी। बाएफ मंदसौर के कृषि विषय विशेषज्ञों ने भी अपनी विशेषज्ञता के साथ भ्रमण को उपयोगी और ज्ञानवर्धक बनाया।
वाडी प्रतिभागियों ने तकनीकी टीम का स्वागत कर भ्रमण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। यह कार्यक्रम वाडी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और कृषि नवाचारों के प्रसार में मील का पत्थर साबित हुआ साथ ही इस तकनीकी भ्रमण ने वाडी परियोजना के प्रतिभागियों को उन्नत कृषि तकनीकों और पौध संरक्षण के उपायों के बारे में सशक्त करते हुए शासकीय योजनाओं के साथ जुड़ने हेतु जागरूक किया। यह पहल क्षेत्रीय कृषि विकास और किसानों की आजीविका सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

The post कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा एफडीपी वाडी परियोजना का तकनीकी भ्रमण appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/127/feed/ 0 127
ज्योति और पीयूष पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित https://swarajyakhabar.com/130/ Fri, 20 Dec 2024 09:52:47 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=130 मन्दसौर : अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन हुआ है। उपरोक्त विषय मे जानकारी देते हुए एन.आई.एस. जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने बताया पी.एम.श्री पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर के एथलीटों ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र […]

The post ज्योति और पीयूष पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मन्दसौर : अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन हुआ है।
उपरोक्त विषय मे जानकारी देते हुए एन.आई.एस. जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने बताया पी.एम.श्री पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर के एथलीटों ज्योति कुमावत और पीयूष मीणा का चयन अंतर विश्वविद्यालयीन पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 7 से 8 दिसम्बर 2024 को शुजालपुर में आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं पुरूष वर्ग में हुआ जिसमें मंदसौर से खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए महिला वर्ग में कु. ज्योति कुमावत ने 100 मी. बाधा दौड़, में प्रथम और 400मी. बाधा दौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया था, और पुरुष वर्ग में श्री पीयूष मीणा ने 110मी. बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त, विक्रम विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम में जगह बनाई, यह दोनों चयनित खिलाड़ी 22 से 30 दिसम्बर 2024 को भुवनेश्वर (उडीसा) में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज श्री दिनेशचंद्र गुप्ता , क्रीड़ाधिकारी पी.जी. कॉलेज श्री राजू कुमार, श्रीमती अनुया कुलकर्णी, श्रीमती रुबीना खान खेल विभाग, श्री मयूर सिंह, श्री गोपाल धनगर, श्रीमती प्रियंका प्रजापत युवा समन्वयक, समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं सभी साथी खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी

The post ज्योति और पीयूष पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
130
चाइना लहसुन के आयात को लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन नें विधानसभा में प्रमुखता से उठाई आवाज https://swarajyakhabar.com/128/ https://swarajyakhabar.com/128/#respond Fri, 20 Dec 2024 09:52:03 +0000 https://swarajyakhabar.com/?p=128 मंदसौर : विधानसभा सत्र के चौथे दिन क्षेत्र के विधायक विपिन जैन द्वारा देश और प्रदेश में चाइना लहसुन के आयात को लेकर प्रमुखता से मुद्दा उठाया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों जावरा में चाइना लहसुन के दो ट्रकों जिनमे 12-12 टन लहसुन भरा था, को किसानों द्वारा पकड़ा […]

The post चाइना लहसुन के आयात को लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन नें विधानसभा में प्रमुखता से उठाई आवाज appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
मंदसौर : विधानसभा सत्र के चौथे दिन क्षेत्र के विधायक विपिन जैन द्वारा देश और प्रदेश में चाइना लहसुन के आयात को लेकर प्रमुखता से मुद्दा उठाया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों जावरा में चाइना लहसुन के दो ट्रकों जिनमे 12-12 टन लहसुन भरा था, को किसानों द्वारा पकड़ा गया गया है यह ट्रक अटारी बॉर्डर से बेंगलुरु जा रहा था मंदसौर और नीमच के कई किसानों ने इसका पीछा कर इसे जावरा में पकड़ा है और जांच पड़ताल में पता चला कि यह लहसुन अफगानिस्तान के रास्ते भारत में आई है जिसे लेकर मध्यप्रदेश के समूचे किसान वर्ग में आक्रोश पनप गया है और जगह-जगह किसानों द्वारा धरने, रेलिया, चक्काजाम, प्रदर्शन कर चाइना लहसुन के आयात पर प्रतिबंध को लेकर मांग उठाई जा रही है बीते माह में 15 से 20 हजार रुपए प्रति कुंटल के भाव से लहसुन के दाम नीचे गिर गए हैं और इसी प्रकार यदि चाइना की लहसुन भारत में आने लगी तो दाम और नीचे गिर जाएंगे। किसानों द्वारा लहसुन का 40 से 50 हजार रु. प्रति कुंटल के भाव का बीज खरीद कर बोया गया है एक तरफ तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चाइना लहसुन के आयात को प्रतिबन्ध कर रखा है और इसके उपयोग से मानव शरीर पर हानिकारक प्रभाव पढ़ने के कारण भारत में यह बैन है बावजूद इसके अफगानिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही चाइना लहसुन पकड़े जाना विश्वास से परे है। जावरा में किसानों द्वारा दो ट्रक लहसुन के पकड़े गए हैं पर उन पर कार्यवाही को लेकर प्रशासन मौन साधे हुए हैं कोई भी आला अधिकारी कुछ कहने से बच रहा है उनके पास बिल्टी और कस्टम ड्यूटी के कागज होने पर अधिकारी कुछ कार्यवाही होने से मना कर रहे है। जब भारत में चाइना कि लहसुन प्रतिबंध है तो फिर इतनी बड़ी मात्रा में यहां लहसुन कैसे आ रही है यह सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। अपने आप को किसान हितेषी कहने वाली सरकार के जन प्रतिनिधि और नेता भी कुछ कहने से बच रहे हैं। विधायक विपिन जैन द्वारा विधानसभा के माध्यम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की है कि तुरंत चाइना लहसुन पर प्रतिबंध लगाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

The post चाइना लहसुन के आयात को लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन नें विधानसभा में प्रमुखता से उठाई आवाज appeared first on स्वराज्य खबर.

]]>
https://swarajyakhabar.com/128/feed/ 0 128